Advertisment

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जानिए पूरी खबर यंग भारत न्यूज पर

बरेली होकर आठ महाकुंभ विशेष ट्रेनें गुजरेंगी। इन ट्रेनों को चलन शुक्रवार से शुरु हो जाएगा। हालांकि इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
kumbh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान होना है। माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें पहले से फुल हैं। इस दौरान बरेली होकर आठ महाकुंभ विशेष ट्रेनें गुजरेंगी। इन ट्रेनों का चलना शुक्रवार से शुरु हो जाएगा। हालांकि इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें-जमीन पर कब्जे में फंसे समाजवादी पार्टी के चेयरमैन, दर्ज हुई रिपोर्ट

रेलवे ने बढ़ाई आठ ट्रेनें, अब स्नान करना होगा आसान, खर्चा भी कम

04528 अंब अंडौरा-फाफामऊ विशेष ट्रेन 10 फरवरी को सुबह 8:28 बजे बरेली आएगी। 04316 देहरादून-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन नौ फरवरी को देहरादून से सुबह 8:10 बजे चलने के बाद दोपहर 2:25 बजे बरेली आएगी। 04066 दिल्ली-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन आठ फरवरी को रात 11:25 बजे दिल्ली से चलने के बाद नौ फरवरी को सुबह 5:18 बजे बरेली आएगी। नौ फरवरी को 04612 फिरोजपुर-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन नौ फरवरी को रात 2:20 बजे बरेली आएगी। आठ फरवरी को 04526 बठिंडा-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन दोपहर 2:53 बजे बरेली आएगी। सात को 04408 दिल्ली-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन सुबह 5:18 बजे, 04662 अमृतसर-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन सुबह नौ बजे और 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन शाम 7:30 बजे बरेली आएगी। महाकुंभ विशेष ट्रेनों के बरेली से गुजरने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-बरेली में गौकशी की बड़ी वारदात : SSP ने लापरवाही मिलने पर 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Advertisment

आठ फरवरी तक सभी बसों की वापसी हो जाएगी।

सहालग के बीच लोकल रूटों पर काफी समस्या हो रही थी। बरेली-दिल्ली, बरेली-लखनऊ के बीच बसों की कमी होने के कारण ट्रेनों पर भी दबाव बढ़ा हुआ था। गुरुवार शाम तक 100 और बसें बरेली आ जाएंगी। इससे पहले 50 बसों की वापसी हो चुकी हैं। बसों के प्रयागराज भेजे जाने से यात्री परेशान रहे थे। महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज गईं बरेली परिक्षेत्र की 580 में से 50 और बसों की वापसी हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें-देवर ने भाभी का हाथ तोड़ा, मृतक की सरकारी नौकरी को लेकर हो रही बहस

इससे पहले अमृत स्नान पर्वों के दौरान बरेली होकर गुजरने वाली महाकुंभ विशेष ट्रेनें यात्रियों को 18-20 घंटे तक इंतजार करा चुकी हैं। चूंकि नियमित ट्रेनों में नो रूम हैं, ऐसे में महाकुंभ विशेष ट्रेनों में माघ पूर्णिमा से पहले सीटों के लिए मारामारी की स्थिति हैं। विशेष ट्रेनों का समयबद्ध संचालन रेलवे के लिए चुनौती होगा।

Advertisment
Advertisment
Advertisment