Advertisment

जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों के आर्शीवाद के साथ मिली सौगात

नगर निगम बरेली, विकासखण्ड भुता, फरीदपुर, भदपुरा, नवाबगंज, भोजीपुरा, बिथरीचैनपुर, क्यारा, शेरगढ़ एवं नगर पालिका परिषद फरीदपुर, नवाबगंज, नगर पंचायत सेंथल, धौराटांडा, रिठौरा, ठिरिया निजावत खाँ के 687 जोड़ों का विवाह संपन्न हो गया।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
vivah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। समाज कल्याण विभाग की ओर से  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह  का आयोजन बरेली क्लब में किया गया।  नगर निगम बरेली, विकासखण्ड भुता, फरीदपुर, भदपुरा, नवाबगंज, भोजीपुरा, बिथरीचैनपुर, क्यारा, शेरगढ़ एवं नगर पालिका परिषद फरीदपुर, नवाबगंज, नगर पंचायत सेंथल, धौराटांडा, रिठौरा, ठिरिया निजावत खाँ के 687 जोड़ों का विवाह संपन्न हो गया।

इसे भी पढ़ें-संविदा कर्मचारी ने लगाई फांसी

543 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात लिये फेरे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 543 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिये। दूसरी तरफ 144 जोड़ों का काजी द्वारा निकाह पढ़वाया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी विभागीय अधिकारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में की गई।

इसे भी पढ़ें-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए डीएम की टेबल बुक

vivah

जिला स्तरीय समिति ने हर कार्य के लिए रखा विशेष ध्यान।

मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजनाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए विगत कई माह से तैयारियां चल रही थी। बारातियों के स्वागत और वधु को विदाई के समय दिए जाने वाले उपहार में कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति ने हर कार्य के लिए विशेष ध्यान रखा। वर-वधु को वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत करने के लिए आर्शीवाद के साथ विभिन्न सौगातों में साड़ी, पायल, बिछिया, प्रेशर कुकर, डिनर सेट, वैनिटी किट, दीवर घड़ी, ट्राली बैग, प्रेस, डबल बेडशीट, फेंटा/ बड़ा गमछा, वर के लिये कपड़े, आदि उपहार दिए गए तथा उनके सुखद जीवन के लिये कामना की गयी।

इसे भी पढ़ें-ख़िताबी दौड़ मे आईके येलो व एसआरएमएस सेमीफाइनल में

नगरीय निकाय के युगलों का विवाह हुआ संपन्न।

सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज तहसील फरीदपुर, सदर एवं नवाबगंज के अंतर्गत विकासखंड एवं विकास खंड शेरगढ़ तथा नगरीय निकाय के युगलों का विवाह संपन्न हुआ। विवाह में निम्नलिखित विकासखंड एवं नगर निकाय के लाभार्थियों द्वारा सम्मिलित होकर विवाह संपन्न हुआ, जिसमें विकासखंड के 631 जोड़े एवं नगर निकाय के 56 जोड़े कुल 687 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें मुस्लिम 144 जोड़े शामिल हुए।

Advertisment

vivah

नवविवाहितों को आर्शीवाद के साथ विभिन्न उपहार किये प्रदान।

जनप्रतिनिधियों में  सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार,  महापौर डॉ उमेश गौतम  विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, विधायक फरीदपुर डॉ श्याम बिहारी लाल, विधायक नवाबगंज डॉ0 एमपी आर्य, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री के भाई अनिल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, भाजपा अध्यक्ष पवन शर्मा, अधिकारियों में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य द्वारा नवविवाहितों को आर्शीवाद के साथ विभिन्न उपहार प्रदान किये।

जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व विकासखंड के अधिकारियों ने सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन किया।

Advertisment
Advertisment