/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/eWXoRMhVszUIfMMNKKVU.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर पुरातन छात्र सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों की विभिन्न प्रस्तुति में महाकुंभ की झलक दिखाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सचिव प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। जिसमें महाकुंभ को दर्शाता हुआ शिव तांडव पेश किया गया। इसके अलावा सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। ट्रिब्यूट डांस के जरिये शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने भी डांस प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें- MJP Rohilkhand University के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल आनंदी बेन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/IEpaMIOT4knihto9GQou.jpg)
विश्वविद्यालय प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है और स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। विशिष्ट अतिथि एमएलसी आकाश सक्सेना ने कहा कि वह भी विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और इस पर आज अत्यंत गर्व का अनुभव कर रहे हैं। स्वर्ण जयंती समारोह न केवल उन पुरानी यादों से जोड़ता है बल्कि विश्वविद्यालय से सदैव जुड़े रहने को भी प्रेरित करता है। फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल ने विश्वविद्यालय के इतिहास से लेकर अब तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह विश्वविद्यालय प्रगति की ओर बढ़ेगा और इसके लिए जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- MJPRU राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा: कुलपति
कुलपति बोले- पुरातन विद्यर्थी ही हमारी पूंजी
कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष की बात है और गौरवपूर्ण क्षण है जब विश्वविद्यालय अपने स्वर्ण जयंती को मना रहा है और आज के समय में naac A++, QS रैंकिंग, कैटिगरी 1 स्टेट रिसर्च यूनिवर्सिटी और अन्य जितनी भी उपलब्धियां विश्वविद्यालय के खाते में है उनमें कहीं ना कहीं पुरातन छात्रों का विशेष योगदान है। हमारे पुरातन विद्यार्थी ही हमारी पूंजी हैं।
मंच का संचालन डॉ. ज्योति पांडेय, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. अजय यादव, पंखुड़ी, कंचन, दीपांशु दीप ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव संजीव कुमार, प्रो. जेएन मौर्य, प्रो. संजय गर्ग, प्रो पीबी सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. रीना पंत, डॉ. अतुल कटियार, तपन वर्मा, अनुष्का, श्रेय, पीयूष नंदिनी, श्रेया, अक्षी, फैज, मनु, यश, ललिता, अणिमा, प्रशांत, महक, समीक्षा, हिमांशु, अनमोल, उज्जवल आदि उपस्थित रहे।