/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/JdfButQlYZbwI5II3qI0.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। युवा हिंदू वाहिनी की बैठक सोमवार को बरेली के एक कंप्लेक्स में पश्चिम यूपी प्रदेश अध्यक्ष कौशल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें साल भर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान फूलों की होली भी खेली गई और सभी को होली की शुभकामनाएं दी गईं।
यह भी पढ़ें- कर्जदारों से परेशान होकर आरकेपुरम के राजीव ने किया था सुसाइड, दो पर एफआईआर
पश्चिम उप्र प्रदेश अध्यक्ष कौशल वर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। बैठक में मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान योगेश कुमार, अमित सैनी, जितेंद्र सैनी, राहुल गोस्वामी, यश गुप्ता, चंद्रकांता, निधि तोमर, अमित कुमार, विपिन कुमार, अनुराग कुमार, संदीप सिंह, पवन कुमार, कालूराम आदि से पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-महिला भाजपा नेता को मोबाइल पर भेजे अश्लील मेसेज, विरोध पर घर के बाहर किया हंगामा
2027 के चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगी युवा हिंदू वाहिनी
बैठक में यह भी तय किया गया कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा हिंदू वाहिनी भाजपा का समर्थन करेगी। इसके साथ ही पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर उन्हें अपने साथ जोड़कर संगठन का विस्तार करेगे।