/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के कैंट इलाके में रहने वाली महिला भाजपा नेता का रामपुर गार्डन के एक युवक ने जीना मुहाल कर दिया है। खुद को आर्मी में कैप्टन बताने वाले युवक ने पहले उससे बच्चों का अच्छे स्कूल में दाखिला कराने के बहाने संपर्क किया। फिर मोबाइल पर मेसेज और कॉल करके अभद्रता करने लगा। जब महिला नेता ने मोबाइल पर बात करना बंद कर दिया तो आरोपी उसके घर पहुंच गया और दरवाजे पर हंगामा किया। महिला नेता आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसे भी पढ़ें-Bharatnatyam और Kathak के रंग में रंगी होली की शाम, देखे पूरी खबर यंग भारत पर
नगर पंचायत चुनाव लड़ चुकी महिला नेता बनी ठगी का शिकार
कैंट इलाके की रहने वाली महिला नेता नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी है। महिला के मुताबिक रामपुर गार्डन में रहने वाले अंकित लाल ने उनसे इटरनेट के जरिये संपर्क किया। उसने खुद को आर्मी में कैप्टन बताया और प्रलोभन दिया कि वह उसके बच्चों का अच्छे स्कूल में दाखिला करा देगा। इस बहाने अंकित ने समय-समय पर मेसेज और कॉल करने लगा।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : ठाकुरजी मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट तो कुतुबखाना में महीनों से खराब पड़ा हैंडपंप
मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप
महिला का आरोप है कि मदद करने के बहाने मोबाइल पर बातचीत करने के दौरान अंकित ने उनसे अभद्रता करना और उसके ससुरालवालों और अन्य परिचितों को गालियां देना शुरू कर दिया। इसकी वजह से वह और उनके पति मानसिक रूप बेहद परेशान हैं।
इसे भी पढ़ें-नागरिक सुरक्षा कोर ने त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए बनाई रणनीति
बात करना बंद किया तो घर आकर किया हंगामा
महिला के अनुसार उन्होंने आरोपी से बात करना बंद कर दिया तो वह अक्सर उनके घर के दरवाजे पर आकर गाड़ी का हार्न बजाकर जोर-जोर से चिल्लाकर अशोभनीय हरकत करने लगा। उनके घर असमाजिक लोगों को भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। महिला का कहना है कि अंकित अपराधी प्रवृति का है, उसका उद्देश्य शारिरिक शोषण और धन उगाही करने का है। परेशान होकर महिला ने थाना कैंट में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकित लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।