/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/IagZuPxnrjglZxji1hal.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के थाना प्रेमनगर इलाके की सुर्खा आरकेपुरम कॉलोनी निवासी राजीव कुमार ने कर्जदारों से परेशान होकर आत्महत्या की थी। इसका खुलासा घर में मिली राजीव की डायरी में निकले सुसाइड नोट में हुआ है। इसी आधार पर उनकी पत्नी ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र का मामला, 27 जनवरी को हुई थी घटना
प्रेमनगर थाना क्षेत्र की सुर्खा आरकेपुरम कॉलोनी निवासी पूजा कश्यप ने बताया कि 27 जनवरी 2025 को वह अपने मायके गई थीं। रात में लगभग 8:30 बजे उन्होंने अपने पति राजीव कुमार के मोबाइल पर कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। फिर उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाली नीतू कुमारी को फोन किया। इसके बाद पड़ोसन ने उनके घर में जाकर देखा तो राजीव कुमार अपने कमरे में पंखे से लटके हुए थे। पड़ोसी के सूचना देने के बाद वह अपने घर पहुंचीं, लेकिन तब तक पड़ोसी राजीव को अस्पताल ले जा चुके थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषत कर दिया।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : मोबाइल पर अश्लील मेसेज भेजने के विरोध में दबंगों ने युवक और उसके पिता को पीटा
मृतक की पत्नी को घर में रखी डायरी में मिला सुसाइड नोट
पूजा ने घर पहुंचने के बाद घाटना की सूचना प्रेमनगर पुलिस को दी। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया। 29 जनवरी को राजीव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया। पूजा के मुताबिक 29 जनवरी की रात लगभग 8:30 बजे उन्होंने घर में रखी राजीव की डायरी और अन्य कागज चेक किए। तभी एक कॉपी में उनके हस्ताक्षर किया हुआ सोसाइड नोट मिला।
इसे भी पढ़ें-आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने की मोहम्मद शमी की तारीफ
काफी पैसे देने के बावजूद परेशान कर रहे थे कर्जदार
पूजा के अनुसार सुसाइड नोट में राजीव ने पैसे के लेनदेन को लेकर विष्णु श्रीवास्तव और नन्दू श्रीवास्तव के मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है। आरोप है कि विष्णु श्रीवास्तव औन नन्दू श्रीवास्तव पैसों को लेकर राजीव को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। इससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। पूजा कश्यप का कहना है कि आरोपियों के दबाव में आकर राजीव उन लोगों को काफी पैसे दे चुके थे। पूजा और उनके भाई कपिल ने भी आरोपियों को पैसे दिए थे।
इसे भी पढ़ें-महिला भाजपा नेता को मोबाइल पर भेजे अश्लील मेसेज, विरोध पर घर के बाहर किया हंगामा
मुकदमे में इन्हें किया गया नामजद
पूजा का कहना है कि आरोपियों से उनकी और उनके परिवार की जान को भी खतरा बना हुआ है। उनकी ओर से आरोपी विष्णु श्रीवास्तव औन नन्दू श्रीवास्तव के खिलाफ नामजद तहरीर प्रेमनगर थाने में दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।