Advertisment

असंतुष्ट फीडबैक मिला तो सम्बंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही: ADM

अपर जिलाधिकारीय प्रशासन दिनेश कुमार ने मुखमंत्री जनसुनवाई पोर्टल ( आई.जी.आर.एस ) की समीक्षा की। अपर जिलाधिकारी के चैम्बर में हुई बैठक में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त असंतुष्ट फीडबैक की समीक्षा की गईं।

author-image
Sudhakar Shukla
ADM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। अपर जिलाधिकारीय प्रशासन दिनेश कुमार ने मुखमंत्री जनसुनवाई पोर्टल ( आई.जी.आर.एस ) की समीक्षा की। अपर जिलाधिकारी के चैम्बर में हुई बैठक में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त असंतुष्ट फीडबैक की समीक्षा की गईं। शिकायतकर्ता से अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा स्वयं वार्ता कर उनका फीडबैक प्राप्त किया गया।

इसे भी पढ़ें-देश का विभाजन नहीं हुआ दिल बांट दिए

एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक

एडीएम प्रशासन दिनेश ने  शिकायतकर्ता से वार्ता के बाद कहा कि पूर्ण निस्तारण उपरांत ही आख्या अपलोड की जाये। शिकायतकर्ता से असंतुष्ट फीड बैक प्राप्त होने की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी पर कार्यवाही करके शासन स्तर पर अवगत कराया जायेगा।

इसे भी पढ़ें-GNM student Fired on Police : जीएनएम के छात्र ने चलाई थी चौकी इंचार्ज पर गोली

बिना साक्ष्य/फोटो या बयान के आरजीआरएस निस्तारण की आख्या अपलोड न करें

अधिकारियों को अवगत कराया गया कि बिना साक्ष्य/फोटो या बयान के आरजीआरएस निस्तारण की आख्या अपलोड न की जाये। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, नोडल आई.जी.आर.एस. चिकित्सा विभाग, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं समस्त पूर्ती निरीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Advertisment
Advertisment
Advertisment