/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/tWhKjqBHoRsu1i6PJFNP.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ और एसआरएमएस रिद्धिमा की ओर से संयुक्त रुप से बरेली में पहली बार संभागीय नाटक समारोह रिद्धिमा आडिटोरिया में आरंभ किया गया।
सागर सरहदी लिखित नाटक मसीहा में उठाई गई विभाजन की त्रासदी
समारोह का आरंभ प्रसिद्ध लेखक, कहानीकार सागर सरहदी लिखित नाटक मसीहा से किया गया। कन्सर्ड थिएटर लखनऊ की ओर से प्रस्तुत और अनुपम बिसारिया निर्देशित इस नाटक में वर्ष 1947 के भारत विभाजन पर शरणार्थियों की सामाजिक एवं मानसिक मनोदशा को उठाया गया।
इसे भी पढ़ें-UP Board Exam-2025 : 125 केंद्रों पर 95 हजार परीक्षार्थी देंगें परीक्षा
नाटक में सरहद पर तैनात सैनिकों के बीच जुड़ी पुरानी यादें और संघर्ष
नाटक का आरंभ भारत पाकिस्तान सरहद पर भारत में एक शरणार्थी शिविर से होता है। जिसमें सारे निर्वासित शरणार्थी बिछड़ गए अपने प्रियजनों, परिवार के सदस्यों का इंतज़ार करते हैं। सरहद के दोनों तरफ दोनों मुल्क के सिपाही तैनात हैं, जो विभाजन से पहले एक ही गांव में रहते थे। मास्टर संतराम भी पाकिस्तान से आया एक शरणार्थी है है, जो रोज अपनी बहन का इंतज़ार करता है, जिसे उसके ही शागिर्द उठा ले गये। जिन्हे मास्टर ने पढ़ाया था। वतन के लिए क़ुर्बान होने का हौसला दिया था। मां- बहन की इज्जत करने की तालीम दी थी।
इसे भी पढ़ें-GNM student Fired on Police : जीएनएम के छात्र ने चलाई थी चौकी इंचार्ज पर गोली
विभाजन का दर्द, मास्टर और उसकी बहन की मुलाकात में भावनाओं का तूफान
हिंदुस्तानी कैप्टन भी मास्टर का शागिर्द रहा है, इसलिए उनकी बहन को उनसे मिलाने में उनकी मदद करता है। उनके दुख बांटने की भी कोशिश करता है। इन सबके बीच इन्हीं हालातों का मारा एक किरदार गुमनाम भी है, जो खौफनाक मंजरों को भूलने के लिए हर वक़्त नशे में डूबा रहता है। एक दिन कैप्टन मास्टर की बहन लाडली को लेकर आता है, जो मानसिक, शारीरिक यातनाओं से अर्धविक्षिप्त हो गई है। भाई से मिलकर जब वो होश में आती है तो उसमें भाई से आँख मिलाने का साहस नहीं रहता और वो वापस पाकिस्तान की सरहद की तरफ भागती है।
नाटक का दर्दनाक समापन, विभाजन ने परिवारों को नहीं, बल्कि देशों को तोड़ा
उसे बचाने मास्टर भी भागता है और इसी में दोनों लोग सिपाहियों की गोलियों का शिकार हो जाते हैं। तब गुमनाम चीख चीख कर लोगों को बताता है कि देश का विभाजन करने वाले राजनेता इन मुल्कों के मसीहा नहीं है, बल्कि मसीहा वो शरणार्थी हैं जिनके अपनों की लाशों पर चंद सियासतदानों ने भारत का विभाजन कर दिया और दोनों मुल्कों के बीच सरहद की लकीर खींच दी। विभाजन की त्रासदी को दिखाता हुआ नाटक यहीं पर समाप्त हो जाता है। नाटक में गौतम राय ने भारतीय सिपाही और नीरज दीक्षित ने पाकिस्तानी सिपाही की भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में दो कव्वालों की मौत, छह गंभीर
नाटक की सफलता में देव मूर्ति जी और एसआरएमएस ट्रस्ट के योगदान की सराहना
अश्वनी मक्खन (मास्टर संतराम), योगेश शुक्ला (कैप्टेन), अनुपम बिसरिया (गुमनाम) और अनीता वर्मा (लाडली) ने भी सशक्त अभिनय किया। नाटक में प्रकाश संयोजन की जिम्मेदारी देवाशीष मिश्रा, संगीत की जिम्मेदारी अभिषेक यादव, मुख सज्जा की जिम्मेदारी अंशिका क्रिएशन, वेशभूषा की जिम्मेदारी प्रणव त्रिपाठी ने निभाई। मंच निर्माण एवं व्यवस्था समीर और आदर्श की रही। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी के ड्रामा डायरेक्टर शैलजा कांत, ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, सुभाष मेहरा, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा. शैलेन्द्र सक्सेना, डा.रीटा शर्मा और शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम -----
19 फरवरी 2025
संभागीय नाट्य समारोह के अंतर्गत एसआरएमएस रिद्धिमा में सायं 5 बजे इमेन्स आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी लखनऊ की ओर से नाटक एक इंस्पेक्टर से मुलाकात का मंचन।
20 फरवरी 2025
संभागीय नाट्य समारोह के अंतर्गत एसआरएमएस रिद्धिमा में सायं 5 बजे गगनिका सांस्कृतिक समिति शाहजहांपुर की ओर से नाटक भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर का मंचन।
21 फरवरी 2025
संभागीय नाट्य समारोह के अंतर्गत एसआरएमएस रिद्धिमा में सायं 5 बजे कृति सांस्कृतिक शैक्षिक एवं समाराजिक संस्था लखनऊ की ओर से व्यंगकार स्वर्गीय केपी सक्सेना लिखित नाटक बाप रे बाप का मंचन।