/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/EqweTuRNaCbQ9s0cqlRl.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो बेहद सावधान रहें। क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही से साइबर ठग आपका सारा बैंक खाता खाली कर सकते हैं। मंगलवार को साइबर ठगों ने बरेली के भाजपा नेता सौरभ जैन से ऑनलाइन ठगी करने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि उन्होंने अनजान नंबर देखकर ज्यादा बात करने के बजाय कॉल काट दी। खास बात यह है कि साइबर ठगों ने कॉल मोबाइल कंपनियों की तरह आडियो रिकार्डिंग के जरिए की।
यह भी पढ़ें- इज्जतनगर बवाल: दो मुकदमे दर्ज, एफआईआर में 71 लोग शामिल, 21 नामजद
बरेली के भाजपा नेता से ऑनलाइन ठगी की कोशिश
जैन समाज के मीडिया प्रभारी और भाजपा नेता सौरभ जैन ने बताया कि मंगलवार 01 अप्रैल को सुबह उनके मोबाइल पर अनजान नंबर 9120371018 से कॉल पहुंची। ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए की गई कॉल पर कहा गया कि आपका फोन कानूनी रूप से गलत प्रयोग हुआ है। इसलिए अगले दो घंटे में आपकी सेवाएं बंद की जा रही हैं। अधिक जानकारी के लिए 9 दबाएं, कस्टमर केयर से बात करने के लिए शून्य दबाएं।
यह भी पढ़ें- तुलाशेरपुर में मंदिर और स्कूल के पास शराब की दुकान खुलने पर हंगामा
साइबर सेल के नंबर 1930 पर दर्ज कराई शिकायत
सौरभ जैन के मुताबिक पहले तो वह समझे कि मोबाइल कंपनी से कॉल की गई है। मगर अगले ही पल उनका दिमाग कौंधा, और उन्होंने आगे कोई बात करने के बजाय कॉल काट दी। तुरंत साइबर क्राइम सेल के नंबर 1930 और उनकी बेवसाइट पर शिकायत दर्ज कराई। भाजपा नेता के मुताबिक कॉल आने पर एक बार उन्हें लगा था कि बताए अनुसार अपने मोबाइल का बटन दबा दें, लेकिन अचानक उन्हें ठगी होने की आशंका हुई, जिससे आगे बात नहीं की और कॉल काट दी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत टाईगर रिजर्व में अब सुबह छह बजे से दौड़ने लगेंगी जंगल सफारी
बढ़ते जा रहे साइबर ठगी के मामले, पुलिस बेबस
दरअसल साइबर ठगी के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं, और पुलिस बेबस नजर आ रही है। भाजपा नेता सौरफ जैन ने लोगों से अपील की है कि यदि मोबाइल पर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को लेकर बेहद सतर्क रहें। साइबर क्राइम सेल के द्वारा समय-समय पर दी गई जानकारियों का पालन करें, जिससे आर्थिक और मानसिक रूप से होने वाली क्षति से बच सकें। साथ ही अनधिकृत फोन पर परेशान किए जाने की शिकायत ट्राई के ऐप पर करें। बिना जानकारी के गिफ्ट कूपन, लॉटरी आदि के लिंक क्लिक न करें। वर्तमान समय में धन से ज्यादा आपकी निजी जानकारी का डेटा कीमती है।