/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/l2DLJC4p1eqwtfBK56jP.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मुड़िया अहमदनगर में बवाल करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसने लगा है। अब तक इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एक मुकदमा मुस्लिम पक्ष के वाजिद ने दर्ज कराया है, जिसमें दूसरे पक्ष के चार लोगों को नामजद किया गया है। वहीं, दूसरा मुकदमा पुलिस की ओर से लिखा गया है, जिसमें दोनों ओर के 67 लोग शामिल होने के साथ 17 नामजद हैं।
इज्जतनगर के मुड़िया अहमद नगर में तनाव, पुलिस तैनात
सोमवार 31 मार्च की रात थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मुड़िया अहमदनगर गांव में दो समुदायों के बीच जमकर बबाल हुआ था। यहां मारपीट, पथराव और फायरिंग में पांच से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हालांकि पुलिस ने फायरिंग होने से इनकार किया है। कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आईं थीं। हालात पर काबू पाने के लिए एसपी सिटी मानुष पारीक को खुद पुलिस बल के साथ मौके पर जाना पड़ा था। घटना के बाद से गांव में तनाव भरा माहौल है, जिससे वहां भारी पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़ें-झुमके से नहीं, अब नाथ कॉरिडोर से है बरेली की पहचान
मुस्लिम पक्ष के वाजिद ने चार पर नामजद लिखाई रिपोर्ट
इस मामले में मुड़िया अहमदनगर के वाजिद पुत्र रफिक शाह ने एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2024 में वादी के परिवार की एक युवती को सुमित यादव पुत्र रजेश यादव बहला फुसलकर ले गया था। उनकी ओर से मुदकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से सुमित यादव पुत्र राजेश यादव, अनिल यादव पुत्र नत्थू, अशुतोष पुत्र थानसिंह, नेत्रपाल पुत्र रामबिलास वादी से रंजिश मानने लगे।
यह भी पढ़ें-दंगाई अब भागकर चूहे के बिल में छिप चुके हैं, बरेली में बोले सीएम योगी
एक दिन पहले दी थी हाथ-पैर तोड़ने की धमकी
वाजिद के अनुसार उनके बडे़ भाई इरशाद को कुछ दिन पहले हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी गई थी। 30 मार्च की रात करीब 8 बजे आरोपी पक्ष के लोग वादी के घर के पीछे आये और गालियां देने लगे। उन्होंने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर लात- घूंसे से मारपीट की। भीड़ एकत्र होने पर हमलावर जान से मारने की धमाकी देकर भाग गए। वाजिद की ओर से मुड़िया अहमद नगर निवासी सुमित यादप पुत्र राजेश यादव, अनिल यादव पुत्र नत्थू, आशुतोष पुत्र थानसिंह, नेत्रपाल पुत्र रामबिलास को नामजद किया गया है।
यह भी पढ़ें-आज से महंगा हुआ हाईवे का सफर, टोल टैक्स की बढ़ी दरें लागू, जानें बरेली वालों की जेब पर कितना पड़ेगा असर
एसआई शिवकुमार की एफआईआर में 67 लोग शामिल, 17 नामजद
दूसरी एफआईआर थाना इज्जतनगर के एसआई शिवकुमार ने लिखाई है। उनकी ओर से झगड़ा करने वाले दोनों समुदायों के 17 लोगों को नामजद करते हुए 67 पर मुकदमा कायम किया गया है। एसआई शिव कुमार के मुताबिक 31 मार्च की रात आठ बजे उन्हें मुड़िया अहमद नगर में मुस्लिम और यादवों के ब झगड़ा होने की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्ष हाथों में लाठी-डंडे और ईं-पत्थर लिए मारपीट कर रहे थे। वहां भय का माहौल पैदा हो गया था। माहौल को शांत करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करने पड़ी। एफआईआर में दोनों पक्षों के 17 नामजद और 50 लोग अज्ञात हैं।
यह भी पढ़ें-बरेली के मुड़िया अहमदनगर में बवाल, मारपीट, पथराव, फायरिंग, गोली लगने से तीन लोग घायल
एफआईआर में इनको किया गया नामजद
एसआई शिवकुमार की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में एक पक्ष के अनिल पुत्र नाथूलाल, नेत्रपाल पुत्र रामविलास, सुमित पुत्र राजेश, आशुतोष पुत्र थानसिंह, पंकज पुत्र कल्लू, छोटे पुत्र थानसिंह भूतनी उर्फ जसपाल पुत्र कस्तूरी और 20-25 अज्ञात लोग शामिल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के रफीक शाह पुत्र शेरशाह, शफीक पुत्र रफीक शाह, इरशाद पुत्र रफीक शाह, वाजिद पुत्र रफीक, नावेद पुत्र इरफान, इरफान पुत्र रफीक, मुशाहिद पुत्र भोले शाह, छोटे पुत्र महमूद और 20-25 लोग अज्ञात हैं।
एसपी सिटी बोले- फायरिंग की अफवाह झूठी, किसी को नहीं लगी गोली
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मुड़िया अहमद नगर में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। फायरिंग झूठी अफवाल फैलाई गई थी। किसी को गोली नहीं लगी है। झगड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो झगड़ा करने वालों के लिए एक नजीर बनेगी।