Advertisment

नाम चाहिए तो करना होगा काम: शिवचरन कश्यप

बरेली में समाजवादी पार्टी का पीडीए कार्यक्रम जारी है। रविवार को पीडीए कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि 2027 के लक्ष्य को भेदना है तो पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक काम करना होगा।

author-image
Sanjay Shrivastav
SP office
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली में समाजवादी पार्टी का पीडीए कार्यक्रम जारी है। रविवार को पीडीए कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि 2027 के लक्ष्य को भेदना है तो पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक काम करना होगा। पार्टी का पद लेकर घर बैठने से काम नहीं चलेगा। नाम चाहिए तो काम करना होगा।   

इसे भी पढ़ें-वनमंत्री और कैंट विधायक ने देखी रामायण वाटिका की भव्यता

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा जनता के सम्पर्क में रहें। पीडीए कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग राम को लेकर आएं हैं गाने खूब बजवातें हैं। इस गाने के माध्यम से अपने आपको भगवान से भी बड़ा बनाने में जुटे हैं। मगर भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या को नहीं ला पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Champions Trophy : भारत की शानदार जीत, बरेली में होली पर मनी दिवाली, बांटी गई मिठाई

पीडीए कार्यक्रम से जनता के बीच पकड़ मजबूत हुई: शमीम खां सुल्तानी

महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि पीडीए चर्चा कार्यक्रम ने जनता के बीच हमारी पकड़ और मजबूत की है। इस कारण भाजपा की नींद उड़ चुकी हैं, जिससे जनता को हिंदू-मुस्लिम में उलझाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि यहां की गंगा जमुनी तहजीब दुनिया में बेमिसाल हैं, लेकिन इसे धूमिल करने के लिए इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफ़रत का माहौल तैयार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-नंदकिशोर चुने गए भाकियू लोकशक्ति के बरेली जिलाध्यक्ष

सपा को मजबूत करने में जुटा बहुजन समाज

Advertisment

पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पूरी ताकत के साथ अखिलेश यादव को मजबूत करने में जुटा है। 2027 में यही बहुजन समाज सपा की सरकार बनाकर दम लेगा। पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने कहा लोकसभा चुनाव में पीडीए समाज ने सपा का जिस तरह से साथ दिया उसकी वजह से देश की तीसरी और प्रदेश की एक नंबर की पार्टी बन गई। जनहित के मुद्दों, महंगाई और अपराध पर फेल हो चुकी भाजपा को जनता 20 27 के चुनाव में हिसाब पूरा करेगी।

पीडीए कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

बैठक का संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया। इसमें सपा जिला सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, पार्षद राजेश अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल, उपाध्यक्ष खालिद खान, राजेश मौर्या, डॉ शफीकउद्दीन, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, सुरेन्द्र सोनकर, इंजीनियर अनीस अहमद, रणवीर जाटव, डॉ. अनीस बेग, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, पार्षद मो. आरिफ़ कुरैशी, हरिशंकर यादव, सुरेश गंगवार, रोहित राजपूत, रमेश यादव, बलराम यादव, अमित राज यादव, डॉ. जीराज यादव, द्रोण कश्यप, खालिद राणा, संजय वर्मा, मोहम्मद वासीम, सैय्यद जमील अहमद, नाजिम कुरैशी, डॉ. चांद, स्मिता यादव, सरताज़ गजल अंसारी, असलम खान, जिलाध्यक्ष मोहित भरद्वाज, दीपक यादव, ब्रजेश आजाद अमित गिहार, सचिन आनंद आदि रहे।

पूर्व मंत्री के बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की

मासिक बैठक के बाद पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के पुत्र अमित गंगवार और महानगर उपाध्यक्ष शेरसिंह गंगवार की मां प्रेमवती की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Advertisment
Advertisment