/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/wF8FdTaSBRxQ69inRgkm.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
हल्की मध्यम बारिश होने के बाद आरटीओ ऑफिस में जल भराव हो गया है। जिससे कामकाज प्रभावित हुआ है। सड़क से नीचे गड्ढे में rto ऑफिस है। जल निकासी न होने के चलते 2 से 3 फीट तक पानी भरा हुआ है। इस वजह से परिवहन का लाइसेंस बनवाने या नवीनीकरण कराने वाले वाहन चालक आसानी से दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
आज प्राधिकरण दिवस है। इसको देखते हुए बरेली विकास प्राधिकरण ने अपने रामगंगा नगर योजना के दफ्तर में सुबह 10:00 बजे से शहर वासियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने की रणनीति बनाई है। किसी को भी अगर बरेली विकास प्राधिकरण में अपने भवन निर्माण के मानचित्र से संबंधित काम है या अन्य किसी तरह की कोई समस्या है तो वह बरेली विकास प्राधिकरण के दफ्तर में पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है।
भारी आंधी और बारिश के चलते शहर के तमाम बिजली उपकेंद्रों पर लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। तमाम ट्रांसफार्मर फुके हैं। तो कहीं बिजली उपकेंद्रों पर सप्लाई नियमित नहीं है। आपको भी अगर अपने इलाके में बिजली की कोई समस्या है तो सिविल लाइन से स्थित बिजली उपेंद्रों पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
राम कथा का आयोजन
श्री मॉडल टाउन स्थित हर मंदिर में राम कथा का आयोजन आज रात 8:00 बजे से होगा।
राजेंद्र नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में छप्पन भोग का कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से होगा।
घेरजाफर खा स्थित ठाकुर जी के मंदिर से कलश यात्रा आज सुबह 10:30 बजे से निकलेगी। इसी स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा शाम 6:00 बजे से प्रारंभ होगी।
भारतीय उद्योग व्यापार प्रश्न मंडल की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन स्टेडियम रोड स्थित जी ग्रैंड होटल में आज शाम 7:00 बजे से होगा