Advertisment

रिश्ता तुड़वाने के लिए मोहल्ले में चिपकाए युवती के अश्लील पोस्टर, परेशान परिवार ढूंढ-ढूंढकर हटाता रहा

बरेली के फतेहगंज पूर्वी में रिश्ता तुड़वाने के लिए बहनोई ने युवती के अश्लील पोस्टर पूरे मोहल्ले में लगवा दिए। युवती के परिवारवालों जब मामले की जानकारी हुई तो वे पूरे मोहल्ले में ढूंढ-ढूंढकर पोस्टर हटाते रहे।

author-image
KP Singh
obscene posters of the girl
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। फतेहगंज पूर्वी कस्बा में युवती को बदनाम करने के लिए उसके सगे बहनोई ने मोहल्ले में जगह-जगह अश्लील पोस्टर चस्पा करा दिए। पोस्टर पर युवती का फोटो और मोबाइल नंबर के साथ ही अश्लील बातें भी लिखी थीं। युवती के घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो वह मोहल्ले में ढूंढ-ढूंढकर पोस्टर हटाते रहे। फिर थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी।

बताते हैं कि बहनोई इस बात से नाराज था कि ससुरालवालों ने गैर बिरादरी में युवती का रिश्ता तय कर दिया और वह अपनी ही बिरादरी में उसकी शादी कराना चाहता था। इसीलिए उसने युवती को बदनाम करने के लिए पूरी साजिश रची। 

युवती की मां ने कहा कि जब उन्हें मोहल्ले में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपियों से इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दी। कहा कि वे उसकी बेटी को उठा ले जाएंगे। इसके साथ ही मारपीट पर उतारू हो गए। 
मामले की युवती की मां की तहरीर पर फतेहगंज पूर्वी के लेखपाल कॉलोनी निवासी बलवंत, सपूत और उसकी बेटी नेहा, बेटे रुपेश, बरेली निवासी होमिद और शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव कंधानी निवासी सर्वेश के खिलाफ फतेहगंज पूर्वी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े - Ayushman Yojana में फंसा अस्पताल संचालकों का करोड़ों रुपया, सड़क पर उतरे doctor, डीएम आवास घेरा 

आरोपियों की हरकत से सदमें में युवती

Advertisment

युवती की मां ने बताया कि मोहल्ले में पोस्टर चस्पा किए जाने के बाद उनकी बेटी के मोबाइल पर कई लोगों के फोन आ चुके हैं। उसे अपना मोबाइल बंद करना पड़ा है। इससे उनकी वह गहरे सदमे में है। वह किसी से बात नहीं कर रही है। उन्हें डर है कि कहीं वह कोई आत्मघाती कदम न उठा ले।

यह भी पढ़े- satellite bus stand पर कुली ने दो ठेकेदारों के गोली मारी, यात्रियों में दहशत

युवती का घर से निकलना कर रखा था दूभर

पिता के मुताबिक काफी समय से आरोपी उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे। उसका घर से निकलना मुश्किल कर दिया था। परिवार के लोगों को जब पोस्टर चिपकाए जाने का पता चला तो उन्होंने मोहल्ले में लगे पोस्टर हटाए। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी गालीगलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए। धमकी दी कि उनकी बेटी की शादी नहीं होने देंगे और उसे उठा ले जाएंगे। 

यह भी पढ़े- खेत था जाटव का, बना दिया पंडित का

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे, नहीं दिखे पोस्टर चिपकाने वाले

Advertisment

मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवती के मोहल्ले में जाकर जांच की। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन उसमें कोई भी पोस्टर चस्पा करते नहीं दिखा। हालांकि जांच के दौरान युवती के घर के पास दीवार पर दो जगह पोस्टर लगे मिल। 
फतेहगंज पूर्वी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हें के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment