Advertisment

गगन गुटखा एजेंसी मालिक से पूछताछ करके वापस लौटी Income Tax की टीम

गगन गुटखा के डीलर अमित भारद्वाज और उनके भाई रामसेवक के यहां बुधवार को आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के बाद से तमाम कारोबारियों में हड़कंप मचा था। अब गुरुवार को टीमें वापस लौट गईं।

author-image
Sudhakar Shukla
gagan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। गगन गुटखा के डीलर अमित भारद्वाज और उनके भाई रामसेवक के यहां बुधवार को आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के बाद से तमाम कारोबारियों में हड़कंप मचा था। अब गुरुवार को टीमें वापस लौट गईं। त्रिवटी नाथ स्थित रामसेवक के आवास को टीम ने सील कर दिया है। हालांकि राम सेवक शहर में मौजूद नहीं हैं, उनके वापस लौटने पर पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।

देर रात तक जारी रखी कार्रवाई।

रात करीब दो बजे टीम लैपटॉप समेत गुटखा कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज अपने साथ लेकर चली गई। वहीं दूसरी टीम अमित के भाई रामसेवक के घर पर गुरुवार दोपहर तक डटी रही। अमित भारद्वाज के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर देर रात तक दिल्ली और गाजियाबाद से आई आयकर की टीमों ने छापामार कार्रवाई जारी रखी।

इसे भी पढ़ें-बीइंग स्पिरिचुअल परिवार ने लगाई Mahakumbh में आस्था की डुबकी

त्रिबटीनाथ मन्दिर के पास स्थित कॉलोनी वाले मकान को भी करा सील

जांच में शामिल अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। त्रिवटी नाथ मंदिर के पास स्थित उनके आवास को सील कर दिया गया और टीम वापस लौट गई। महाकुंभ से लौटने के बाद रामसेवक से भी पूछताछ हो सकती है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Gagan Gutkha की एजेंसी पर आयकर विभाग का छापा, हड़कंप

टीम की पूछताछ में खराब हो गई थी अमित भारद्वाज की तबियत

अमित भारद्वाज डोहरा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं, कार्रवाई के दौरान भी वह बेहोश हो गए थे। डॉक्टरों का कहना है कि उनको चिकन पॉक्स की शिकायत है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें-पीएचसी में दवा देने के बहाने लड़की से छेड़छाड़, FIR दर्ज, जानिए किस थाने का है मामला

निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

उन्हें कई दिन से चिकन पॉक्स है। डायबिटीज और बीपी की समस्या से भी वह परेशान रहते हैं। विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि टीम के अभद्र व्यवहार करने से अमित भारद्वाज की तबीयत खराब हुई है। टीम से पूछा गया कि रामसेवक या अमित के खिलाफ कोई नोटिस जारी किया गया है या नहीं, अफसरों ने इसकी जानकारी नहीं दी। इसके बाद टीम से कहा कि वे सहयोग करने के लिए आए हैं न कि विरोध करने को। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व्यापारी विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि अमित भारद्वाज उनके संगठन के पदाधिकारी हैं।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-अज्ञात वाहन की टक्कर से दो यात्रियों की मौत, Faridpur और Hafizganj इलाके में हुई दुर्घटना

तीन साल पहले भी सेंट्रल जीएसटी की टीम ने मारा था छापा।

गगन गुटखा के डीलर अमित भारद्वाज और उनके भाई रामसेवक के ठिकानों पर तीन साल पहले सेंट्रल जीएसटी की टीम ने भी छापा मारा था। इस धांधली में जीएसटी और आयकर दोनों की चोरी किए जाने का शक है, हालांकि अभी पुख्ता तौर पर कुछ साफ नहीं हुआ है। आयकर टीमों ने गुटखा डीलर भाइयों के ठिकानों से तमाम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। अमित भारद्वाज और उनके भाई रामसेवक आईटीसी उत्पादों का भी कारोबार करते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने हाल ही में एक पान मसाला कंपनी की ड्रिस्ट्रीब्यूटरशिप भी ली है।

Advertisment
Advertisment