/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/eNQY9r6A87xiYf8QPTK6.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली।भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे देश में रोमांच है तो वहीं भारत की जीत की दुआ भी फैंस कर रहे हैं। रविवार भारत की जीत के लिए बरेली के श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में हवन-पूजन किया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली में फाइनल का रोमांच, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी लेकर ही लौटेगी रोहित ब्रिगेड
मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक के नेतृत्व में साईं और श्याम भक्तों ने मिलकर यज्ञ किया और भगवान से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की। इस दौरान बाबा श्याम और साईंनाथ के साथ-साथ यज्ञ पुरुष भगवान से भी आशीर्वाद मांगा गया कि भारतीय टीम फाइनल मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी देश लेकर आए।
यह भी पढ़ें-IND vs NZ : Champions Trophy : भारतीय टीम के हौसले बुलंद, केन विलियम्सन से रहना होगा सर्तक
भारत की जीत के लिए की प्रार्थना
हवन के दौरान भारत की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। यह आयोजन भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति लोगों के जुनून और विश्वास को दर्शाता है। क्रिकेट के प्रति भारतीयों का यह उत्साह और आस्था हमेशा से ही देखने को मिलती है। भारतीय टीम की सफलता के लिए ऐसे धार्मिक आयोजन और प्रार्थनाएं लोगों की आशाओं और उम्मीदों को प्रकट करती हैं। हवन में महंत पंडित सुशील पाठक, श्रीराम शर्मा, भगवानदास, विजय जायसवाल, अभिषेक शर्मा, गौरव मिश्रा, राजकुमार श्रीमाली आदि मौजूद रहे।