/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/LzsUT5lPz5kafo07zbIs.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।सशिकायतकर्ता पर मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर लूटपाट की। शिकायतकर्ता का आरोप है कि हमलावर उनका मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। जब वह शिकायत दर्ज कराने सुभाषनगर थाना पहुंचे, तो वहां मौजूद दरोगा ने उन्हें धमकाया और लूट की शिकायत दर्ज कराने के बजाय गुमशुदगी की तहरीर देने का दबाव बनाया। इस रवैये से नाराज शिकायतकर्ता ने अब एक्स (ट्विटर) पर उच्च अधिकारियों से शिकायत की।
इसे भी पढ़ें-Manav Seva Club का जारी है अभियान, दो बेटियों का किया कन्यादान
परिजनों का आरोप—दरोगा ने दी गंभीर धमकी
शिकायतकर्ता अनुसार, मंगलवार रात जब वह सिटी श्मशान भूमि रोड, किला के पास पहुंचे, तो कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने उनका पीछा कर घेर लिया। इसके बाद उन पर हमला कर उनका मोबाइल और पैसे लूट लिए। उन्होंने जब सुभाषनगर थाने में लूट की शिकायत दर्ज करानी चाही, तो दरोगा ने उन्हें धमकाया और कहा कि गुमशुदगी की तहरीर दो, वरना अंजाम भुगतना होगा। पुलिस के दबाव में आकर उन्होंने चोरी की तहरीर दी, लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें-filariasis : इधर स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा, उधर फाइलेरिया पैर पसार रहा
एसएसपी के आदेश के बाद होगी मामले की जांच
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि थानों में पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और पुलिस उल्टा पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, "अगर एक नेता का प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का क्या होगा?" उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। शिकायतकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर शिकायत करने के बाद मामला सुर्खियों में आया, जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।