/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/rPIUFxPs4wbgy0jn7B61.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। मानव सेवा क्लब गरीबों की सहायता करने में अपनी लगातार भूमिका निभा रहा है। बुधवार को क्लब की ओर से दो गरीब बेटियों का विवाह कराया गया। क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से कन्यादान किया और उपहार दिए।
इसे भी पढ़ें-filariasis : इधर स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा, उधर फाइलेरिया पैर पसार रहा
अब तक 39 से अधिक गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न
मानव सेवा क्लब की ओर से सहायता अभियान जारी है। इस सत्र में 39 से ज्यादा गरीब कन्याओं का विवाह करा चुका है। बेटियों को उपहार देने के साथ बरातियों के खाने की व्यवस्था भी कराई। इसी तरह बुधवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय में दो करीब कन्याओं का विवाह कराया गया। क्लब के सदस्यों ने बारातियों के लिए भोजन का प्रबंध और बेटियों को उपहार भी दिए। इनमें एक एक कन्या गंगापुर और दूसरी नेकपुर इलाके की रहने वाली है। एक बेटी के अभिवावक ठेला लगाते हैं, और दूसरी के मजदूरी करके गुजर करते हैं।
इसे भी पढ़ें-सूदखोर ने पहले 1.5 लाख का लोन देकर फंसाया, फिर बेशकीमती जमीन का बैनामा कराया
पिछले दो दशक से चल रहा सेवा अभियान
क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि सेवा अभियान पिछले 20 वर्षों से लगातार जारी है। इसी तरह आगे भी जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें-Maulana Shahabuddin Razvi : सीएम योगी के काडमुल्ला वाले बयान पर जताई नाराजगी
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, सुनील कुमार शर्मा, इं एएल गुप्ता, राजकुमार सक्सेना, कविता सक्सेना, मुनीश, कल्पना और सुरेन्द्र बीनू सिन्हा मौजूद रहे।