Advertisment

बरेली खादी महोत्सव में 30 जनवरी को होगा कवि सम्मेलन

विशप मण्डल इण्टर कालेज ग्राउण्ड में खादी ग्रामोद्योग प्रर्दानी लगी है। अब इस ग्राउंड पर 30 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय और बाहर के नामी ग्रामीण कभी एवं शेयर अपनी कविताओं और शायरी की सुंदरता बिखेरेंगे।

author-image
Sudhakar Shukla
khadi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। विशप मण्डल इण्टर कालेज ग्राउण्ड में खादी ग्रामोद्योग प्रर्दानी लगी है। अब इस ग्राउंड पर 30 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय और बाहर के नामी ग्रामीण कभी एवं शेयर अपनी कविताओं और शायरी की सुंदरता बिखेरेंगे।

इसे भी पढ़ें-बिशप मण्डल इंटर कॉलेज ग्राउंड में लगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

khadi

शुद्ध सरसों के तेल से तैयार किया गया है अचार।

उद्यमी जय प्रकाश सिंह, सपना ग्रामोद्योग सेवा समिति महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री,के द्वारा पुरस्कृत किये गये हैं। उन्होनें बताया कि उनके स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं। जैसे आंवला निर्मित पना, पेट की गैस, कब्ज, ऐसिडिटी के कारण पेट की गन्दगी को साफ करने का कार्य करता है। आंवला लडडू विटामिन सी की मात्रा से भरपूर होता है। विभिन्न प्रकार के अचार जो शुद्ध सरसों के तेल से तैयार किया गया है बेहद स्वादिष्ट है।

इसे भी पढ़ें-बिशप मंडल इंटर कॉलेज में लगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

khadi

स्टॉल पर अचारों में सूरन का अचार, मेंथी का अचार, नींबू, लहसुन, आंवला, मिक्स आम केमिकल रहित है। विभिन्न कार्यो में प्रयोग किये जाने वाला शुद्ध गन्ने का सिरका भी बिक्री हेतु उपलब्ध है।

Advertisment

रोगनाशक आयुर्वेदिक औाधियॉ भी है उपलब्ध।

प्रदर्शनी में भरद्वाज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान कानपुर के स्टॉल पर कामराज प्राश जिसका स्वास्थ्य एवं सौन्दर्य का विशेष प्रयोग, रक्त विकार, खॉसी, नजला, दमा सांस आदि रोगों से से निदान, जोड़ों के दर्द को समूल नष्ट कर स्मरण शक्ति बढ़ाता है। सुन्दरी जीवनामृत (स्त्री रोगों पर रामबाण), गैसान्तक माल्ट(पेट रोगों का रामबाण), ब्राहा्री पाक(स्मरण शक्ति हेतु वरदान), बाल जीवनोपयोगी प्राश(बच्चों की शारीरिक मानसिक एवं बौद्विक विकास हेतु), केशालिका शैम्पू, दन्त रोगारि मंजन, रसना हर्बल चाय एवं त्रिफला चूर्ण आदि रोगनाशक आयुर्वेदिक औाधियॉ भी उपलब्ध है। जिनकी अधिक से अधिक खरीदारी की जा रही है। ‘‘खादी महोत्सव 2024-25’’ में 30 जनवरी को सायं 05ः00 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Advertisment
Advertisment