Advertisment

IVRI में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावासों का शिलान्यास

इज्जतनगर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली के उप महानिदेशक, पशु विज्ञान डा. राघवेन्द्र भट्टा ने संस्थान में दो छात्रावास का शिलान्यास किया।

author-image
Sudhakar Shukla
foundation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। (आईवीआरआई), इज्जतनगर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली के उप महानिदेशक, पशु विज्ञान डा. राघवेन्द्र भट्टा ने संस्थान में दो छात्रावास का शिलान्यास किया। आईवीआरआई में विभिन्न विभागों का भ्रमण कर संस्थान में चल रही शोध गतिविधियों की जानकारी ली।

इसे भी पढ़ें-श्रीमद भागवत कथा में तीन ऋण के बारे में विस्तार से वर्णन

डॉ. राघवेन्द्र भट्टा ने किया छात्रावासों का शिलान्यास

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त सहित संस्थान सभी संयुक्त निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं वैज्ञानिक  उपस्थित थे।
डा. राघवेन्द्र भट्टा ने संस्थान में छात्रों के लिए 24 कमरों वाले माधव छात्रावास, तथा छात्राओं के लिए 20 कमरों वाले लक्ष्मी छात्रावास का शिलान्यास किया। इन छात्रावासों में छात्रों के लिए मैस, वार्डन कार्यालय, अतिथि कक्ष, रीडिंग रूम सहित सभी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी। शिक्षा विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त अनुदान से इन छात्रावास का निमार्ण होगा तथा प्रत्येक छात्रावास के निर्माण में 5 करोड़ रूपये की लागत आयेगी।

इसे भी पढ़ें-डॉक्टर ने की इलाज में लापरवाही, डेढ़ साल के बच्चे की जान गई

foundation

विभिन्न विभागों और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण

शिलान्यास उपरांत उपमहानिदेशक ने संस्थान के विभिन्न विभागों रैफरल पॉलीक्लीनिक, बायोएसे और बायोसेंसर, बायोइंजीनियरिंग भवन, जीएलपी कम्पलाइंट लैब, कैडराड, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, दैहिकी एवं जलवायुकी विभाग तथा पशु पोषण विभाग का भ्रमण कर संस्थान में चल रहे शोध परियोजनाओं की जानकारी ली।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-" सच्चे मन की भक्ति से मिलते हैं भगवान" आचार्य श्याम बिहारी

कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक, शोध, डा. एस.के.सिंह, संयुक्त निदेशक, शैक्षणिक, डा. एस.के. मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी, संयुक्त निदेशक कैडराड डॉ. सोहिनी डे, डा. ज्ञानेनद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा. रजत गर्ग,  यू.जी. कोर्डिनेटर, डा हीरा राम, डा. अभिषेक, डा. सोनल, डा. हिमानी धांजे, डा श्यामा के. लतीफ, डा. करूणा आदि उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment