/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/rj7h4yxq3KxOzby5j3uK.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मुकद्दस माहे रमजान शुरू होने के साथ मस्जिद नौमहला में रमजान की फजीलत को लेकर दर्स की शुरुआत की गई है। हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी वारसी ने बताया कि मस्जिद नौमहला में यह दर्स रोजाना बाद नमाजे जुहर दिया जाता है।
दर्स के मौके पर मस्जिद नौमहला के इमाम मुफ्ती अब्दुल बाकी ने कहा कि रोजा अल्लाह के लिए है। वह ही रोजे की फजीलत से नवाजेंगे। उन्होंने कहा कि यह दर्स पूरे रमजान जारी रहेगा। रोजे के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए और इसके अलावा नमाज, जकात समेत तमाम बारीकी मस्लों को शरीअत की रोशनी में बताया जाएगा। दर्स के दौरान बडी तादाद में लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- कानूनी शिकंजे में मौलाना, बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाने का मामला
यौमे पैदाइश का जश्न मनाया
सोमवार को मस्जिद नौमहला स्थित दरगाह नासिर मियां पर हजरत शेख अब्दुल कादिर जीलानी गौस ए आजम की यौमे पैदाइश का जश्न मनाया गया। बाद नमाजे असर नजर पेश की गई और इसके बाद सामूहिक रोजा इफ्तार कराया गया। दरगाह के सज्जादानशीं हजरत ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी की सरपरस्ती में रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें- Bareilly : पत्रावली में गलत आपत्ति लगाने पर डीडीओ के स्टेनो सस्पेंड
मुल्क ओ अवाम की सलामती, खुशहाली, बीमारों को शिफा, बेरोजगारों को रोजगार मिलने व मुल्क में अमन चैन व भाईचारे के लिए खुसूसी दुआ हजरत सुफी शाने अली मियां व कमाल मियां साबरी ने की। इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल बाकी मरकजी, सूफी वसीम मियां, मौलाना हसन आदि ने यौमे पैदाईश की मुबारकबाद दी।