/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/O5wZp384FXs3v0W7VT2L.jpg)
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता।
मीरगंज, बरेली l थाना क्षेत्र के गांव अजमतगंज की गौटिया एवं निकटवर्ती गावं खुदागंज में एक दर्जन से अधिक लोगों को पागल कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि कुत्ता नहीं,पागल सियार में कातर है। घायलों को जिला अस्पताल में चिकित्सा हेतु भेजा गया है । वहां उनके रेबीज का टीकाकरण एवं इलाज कराया गया।
इसे भी पढ़ें-Bakarganj Manjha factory blast: 3 महीने भी नहीं टिका, अवैध भंडारण पर रोक लगाने का दावा
सियार के पागल होने की सूचना से ग्रामीण जनों में दहशत व्याप्त
बताते हैं कि अजमतगंज में कहीं बाहर से आया पागल कुत्ता गांव में घुस गया है । घर से निकलने पर महिला गीता देवी, बीरबल, रवि, विपिन और भगवान देवी को उस कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को लेकर गांव में दहशत व्याप्त हो गई। पहले इस जानवर को कोई सियार बता रहा था तो कोई कुत्ता! अजमत गंज गांव में कई लोगों को घायल करने के बाद यह कुत्ता खुदागंज में पहुंच गया। वहां भी इसने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
इसे भी पढ़ें-PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के वेंडरों की समस्या का त्वरित हो निस्तारण
घायलों को जिला चिकित्सालय भेजकर दिया गया इलाज
बताया जाता है गंभीर रूप से घायल लोगों को परिजन मीरगंज के कमला देवी रामाधार गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l जानकार सूत्रों का कहना है कि अजमत गंज के लोगों ने जंगल में कुत्ते को घेर कर मार दिया है l उधर पता चला है कि जंगली जानवर सियार के पागल होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। इससे खेतों पर जाने वाली महिलाएं और ग्रामीण जन दहशत में आ गए हैं l