/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/xiEMMqjKmh4M5IAUkEky.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने डिस्कॉम और बैंकों के स्तर पर लंबित योजना के वेंडरों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ताकि लक्ष्य की जल्द से जल्द प्राप्ति की जा सके।
इसे भी पढ़ें-कन्या के बाद फिर से जुड़वा बेटियां हूई तो कारीगर ने कराया Ramayana का पाठ
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में वेंडर की डिस्कॉम और बैंकों के स्तर पर लंबित समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई वेंडर बैठक से अनुपस्थित पाए गए। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित वेंडर को नोटिस दिए जाने के लिए परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देशित किया।
इसे भी पढ़ें-शाबान की 15वी रात में इबादत कर इस दिन का रोजा रखें मुसलमान: Ahsan Mian
अब तक 1813 लोगों को मिल चुका है अनुदान
समीझा बैठक में अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में निर्धारित लक्ष्य 100,000 के सापेक्ष 5024 वेंडरों का चयन और 2224 संयंत्र स्थापना का काम पूरा किया जा चुका है। वहीं योजना के तहत 1813 लाभार्थियों को अनुदान अवमुक्त किया जा चुका है। बैठक में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, लीड बैंक मैनेजर, पावर कारपोरेशन के अधिकारी, इंपैनल्ड वेंडर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।