/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/WTCKTlo3iAgrHCVA29Vv.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बारादरी थाना पुलिस की लापरवाही के चलते सेटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल ठेकेदार के भाई की हत्या कर दी गई। अब एक मामले में इज्जतनगर पुलिस की लापरवाही सामने आई है। यह मामला एक महिला को शर्मसार करने वाला है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पड़ोसन के सामने कपड़े उतारकर उसे अश्लील इशारे किए, विरोध करने पर उसे घर में घुसकर पीटा। पड़ोसन शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने भी मामले को हल्के में निपटा दिया।
परेशान महिला ने शुक्रवार को एसएसपी से मामाले की शिकायत की। पीड़ित महिला के मुताबिक उसका पड़ोसी हरीश बिष्ट आए दिन अपनी छत पर खड़े होकर अश्लील हरकतें करता है। 11 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी छत पर थी। तभी आरोपी अपनी छत पर आया और पैंट उतारकर नग्न हो गया। विरोध करने आरोपी अपने घर में चला गया, लेकिन रंजिश मानने लगा।
महिला ने बताया कि अगले दिन शाम 7 बजे आरोपी हरीश बिष्ट, उसका भाई सूरज, शरद सिंह और 4 अन्य लोग उनके घर में घुस आए। उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस बीच वहां उसके पति पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की। यही नहीं घर में तोड़फोड़ करते हुए 15 हजार रुपये लूटकर भाग गए।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही हवालात में डाला, BJP विधायक और जिला अध्यक्ष के दबाव में छोड़ा
महिला ने बनाया घटना का वीडियो
महिला का कहना है कि उसने अपने मोबाइल से मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो बना लिया। इस बीच शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। महिला के मुताबिक आरोपियों के जाने के बाद उसने यूपी 112 पुलिस को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। उसने थाना इज्जतनगर जाकर तहरीर दी तो पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। सिर्फ शांतिभंग में आरोपी का चालान कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly के पूर्व एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट पर गिरी सितारगंज हाईवे भूमि घोटाले की गाज
अगले दिन धमकी देने आ धमका आरोपी
पीड़ित महिला के मुताबिक पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने से आरोपी हरीश के हौसले और बढ़ गए। अगले दिन 12 फरवरी को आरोपी दोबारा महिला के घर जा धमका, और महिला के पति को धमकी दी, कहा तूने आगे कोई कार्रवाई की तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। महिला के अनुसार आरोपी कभी भी उसके और परिवार के सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना कर कर सकता है।
मारपीट का मामला सामने आया था। दोनों पक्षों के पास वीडियो था, जिसके आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। - संजय सिंह, एसआई थाना इज्जतनगर