Advertisment

देह व्यापार की झूठी सूचना देने पर निर्मल रिसॉर्ट का मैनेजर गिरफ्तार

शराब के नशे में होटल के अंदर देह व्यापार की झूठी सूचना देना निर्मल रिसॉर्ट के मैनेजर को खासा महंगा पड़ गया। बारादरी पुलिस ने उसे झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हवालात में पहुंचने के बाद उसका सारा नशा फुर्र हो गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
manager resort
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। शराब के नशे में होटल के अंदर देह व्यापार की झूठी सूचना देना निर्मल रिसॉर्ट के मैनेजर को खासा महंगा पड़ गया। बारादरी पुलिस ने उसे झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हवालात में पहुंचने के बाद उसका सारा नशा फुर्र हो गया।

इसे भी पढ़ें-बेटी और पत्नी की हत्या करने वाले को उम्रकैद

सीओ तृतीय आईपीएस देवेंद्र कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके सूचना दी कि बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में देह व्यापारी का धंधा चल रहा है। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और होटल के एक-एक कमरे में जाकर देखा। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि होटल में केवल दो कमरे किराए पर बुक हैं, जिनमें केवल एक-एक व्यक्ति ठहरा है।

इसे भी पढ़ें-हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं से सर्दी की एक बार फिर से घर वापसी, यंग भारत पर जानिए कल कैसा रहेगा दिन

Advertisment

शाहजहांपुर के बंडा का रहने वाला है आरोपी

सूचना झूठी पाए जाने पर कॉलर की तलाश की गई तो वह नशे की हालत में मिला। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम लवप्रीत और शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा क्षेत्र के गांव धीरमपुर का निवासी बताया। वह शहर में स्थित निर्मल रिसॉर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसका चालान कर दिया।

इसे भी पढ़ें-परसाखेड़ा में जल निकासी के लिए बनेगा आरसीसी नाला, निविदा जारी

Advertisment

पुलिस जनता की मदद के लिए है, बेवजह परेशान न करें

आईपीएस देवेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस जनता की मदद के लिए है। आवश्यकता पड़ने पर तुरंत फोन करें। पुलिस कुछ ही मिनट में घटना स्थल पर पहुंचेगी। मगर झूठी सूचना देकर बेवजह पुलिस को परेशान न करें। फर्जीZ सूचना देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment