/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/erhVGfVOyFKYcsiNZ8sV.jpg)
बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान नें बरेली स्थित बिशप मंडल स्कूल के खादी महोत्सव-2025 प्रदर्शनी के पंडाल में नशे के विरूद्ध खुले मंच पर जनता के बीच नशा मुक्ति जागरूकता नुक्कड़ नाटक कर युवाओं को जागरूक किया।
इसे भी पढ़ें-खाद की दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी का छापा, कही रेट बढ़ाने का तो नही है स्यापा
युवाओं का जीवन बर्बाद करने के लिए जागरूक किया।
राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के महामंत्री नरेंद्र पाल, पूजा पाल, रामकिशोर, राकेश कुमार मौर्य, अजय विक्टर ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया। संस्थान अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया कि खादी महात्सव वस्त्र प्रदर्शनी में नशे के विरुद्ध नाटक एवं संगीत और गीतों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर युवाओं फैलने वाली गाझा, अफीम, बोंडा, चरस, स्मैक, सल्फा, चिलम, हुक्का पीने की आदत से हो रहा युवाओं का जीवन बर्बाद को बचाने के लिए जागरूक किया।
इसे भी पढ़ें-एसएसपी ने फिर 26 थानों के दरोगा बदले, पुलिस में हड़कंप
नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया।
राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की विशेष भूमिका है। युवा नशे के शिकार हो रहे हैं। जिससे राष्ट्र की हो रही क्षति को बचाने के लिए राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान एक युद्ध नशे के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति स्लोगन, नशा मुक्ति गीत एवं नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया है जिसके लिए संस्थान के कलाकार और पदाधिकारी को खादी महाउत्सव 2025 से सम्मानित कर उत्तर प्रदेश खादी मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इसे भी पढ़ें-टंकी पर चढ़कर महिला का फुल ड्रामा, अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी
श्रोतागण पंडाल में उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, संरक्षक हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाली, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, पूजा पाल, राकेश कुमार मौर्य, राम किशोर, भारतेंद्र सिंह, पप्पू खान, चांद मियां, अजय विक्टर, चंद्र प्रकाश, प्रिंस सक्सेना, बबली गुप्ता, आदि श्रोतागण पंडाल में उपस्थित रहे।