/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/ZoKMHqTBLI8aNdm4lrDE.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बलिया विधायक केतिकी सिंह का मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बनाने वाले बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि विधायक का बयान घोर निंदनीय है। इस देश में चंद दिनों से नफरत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है।
यह भी पढ़ें- नगर निगम बरेली: स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट सके सो लूट...
उन्होंने कहा कि उनका यह बयान नसमझी, नादानी और अज्ञानता पर आधारित है। अस्पताल को हिंदू-मुस्लिम में बांटा जाएगा तो फिर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों का भी अलग-अलग बंटवारा करना पड़ेगा। और ये सिलसिला इतना लंबा होगा, जो संभलने वाला नहीं।
यह भी पढ़ें- Bareilly : जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण बना जी का जंजाल, जाम में फंसी एंबुलेंस, ट्रैफिक पुलिस मोबाइल में व्यस्त
विधायक के दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ भरी है नफरत
मौलाना ने कहा कि बहुत सारे मुस्लिम और इसाई देश है, जहां पर कोई भेदभाव या तफरीक व इम्तियाज की कोई बात नहीं है, खुद हमारे भारत में इस तरह का भेदभाव फैलाने वाली बात नहीं है। विधायक की बातों से जाहिर होता है कि उनके दिलों दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ बहुत नफरत भरी हुई है, जबकि वो सबकी विधायक हैं, किसी एक संप्रदाय की नहीं, उनको सद्भाव और भाईचारे की बात करनी चाहिए।