Advertisment

Bareilly : दर्दनाक सड़क हादसे, तीन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे उनके परिवारों में मातम पसर गया। हादसों में जान गंवाने वालों में हरदोई, बरेली और शाहाबाद के निवासी शामिल हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
accident

Source ( AI )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे उनके परिवारों में मातम पसर गया। हादसों में जान गवाने वालों में हरदोई, बरेली और शाहाबाद के निवासी शामिल हैं। हरदोई निवासी एक युवक बरेली आ रहा था, जब तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बरेली में एक स्कूटी सवार व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शाहाबाद में एक राहगीर को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया, जिससे उसने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें-संस्कृति और परंपरा के रंग में रंगेगी पर्वतीय होली

डंपर की टक्कर से घायल युवक ने तोड़ा दम

हरदोई जिले के थाना शाहाबाद के गांव आगभपुर निवासी 55 वर्षीय लालाराम 10 फरवरी को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शेरामऊ के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया। कई दिनों तक चले उपचार के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया, घर से लाखों का माल ले गए चोर

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से किसान की दर्दनाक मौत

देवरनियां के गांव उदर निवासी 48 वर्षीय उमाशंकर 24 फरवरी को एक शादी समारोह से लौटते समय कटरा ढल के पास तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई। उमाशंकर अविवाहित थे और खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करते थे। उनकी मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Bareilly: दहेज की खातिर बहू को घर से निकाला, पति समेत पांच पर एफआईआर

अनियंत्रित कार ने ली मिठाई कारीगर की जान

थाना शाही के गांव काशीपुर निवासी 25 वर्षीय धनपाल बरेली के धनेटा फाटक स्थित एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। बुधवार रात वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी जिन्हाई गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उसकी जेब में मिले पहचान पत्रों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

Advertisment
Advertisment