/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/2geCjZ4wXonLEcsMQuVa.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर बरेली में 10 मई को जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लघु प्रकृति, चलानी, 38 एनआईएक्ट, पारिवारिक मामलों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के वाद और बैंक संबंधी लोन के विवादों का निस्तारण सुलह समझौता और अभीस्वीकृति के आधार पर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: 28 वर्ष पुराने अपहरणकांड में दोषी को पांच साल की कैद, जुर्माना भी लगा
प्रभारी सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्राधिकरण के नामित पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति अलग-अलग तहसील, ब्लॉक और शहरी क्षेत्रों में की गई है, जिससे आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक किया जा सके। पराविधिक स्वयंसेवक शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पोस्टर लगाकर और पंपलेट बांटकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)