/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/LzsUT5lPz5kafo07zbIs.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र के नेकपुर में रहने वाले एक अधिवक्ता पर उनके पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ें-पुलवामा कांड के शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि
पड़ोसियों पर जबरन घर में घुसकर हमला करने का आरोप
सुभाषनगर के नेकपुर निवासी अधिवक्ता भोपाल दत्त जोशी ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले अंशु और उसके परिवार के लोग उन्हें मकान छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अंशु अपनी मां सरोज और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर जबरन उनके घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया। पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि जब उन्होंने हमले का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
इसे भी पढ़ें-IVRI Bareilly : वैज्ञानिक तरीके से करें शूकर पालन... होगा लाभ ही लाभ
पुलिस का बयान: आरोपियों पर होगी कानूनी कार्रवाई
सुभाषनगर पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस घटना के बाद अधिवक्ता ने सुभाषनगर थाने में तहरीर दी, जिस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।