/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/v4Oxc7tHTIfBkgS2kamO.jpg)
बरेली। जनपद के तीन ब्लॉक फरीदपुर, क्यारा और आलमपुर जाफराबाद (भमोरा) में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए /आईडीए) अभियान चलेगा, इसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराएंगे। इसे लेकर बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक हुई। बैठक में सीडीओ ने अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के केवल तीन ब्लाक में यह अभियान चलना है, इसलिए इसे गंभीरता से लें और शत प्रतिशत लक्षित जनसंख्या को फाइलेरियारोधी दवा खिलाना सुनिश्चित करें। साल 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा है इसलिए कोई भी कोताही न बरतें।
इसे भी पढ़ें-हर हाल में हो पीडीए की चर्चा, घर-घर पहुँचे अखिलेश का पर्चा : शमीम सुल्तानी
कैसे मिलेगी दवाई
फाइलेरियारोधी दवा एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिला और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर सभी को खिलानी है। लोगों को यह भी बताएं कि दवा का डिपो आशा कार्यकर्ता के घर पर होगा। जो लोग भी किन्हीं कारणों से दवा खाने से वंचित रह जाते हैं तो वह आशा कार्यकर्ता के घर जाकर दवा का सेवन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बरेली के अशरफ और आलोक राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित
संक्रामक बीमारी है फाइलेरिया।
सीडीओ ने कहा कि फाइलेरिया संक्रामक बीमारी है इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति दवा के सेवन से वंचित रह जाता है तो वह अन्य स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर सकता है। सीडीओ ने पंचायती राज, आईसीडीएस और शिक्षा विभाग को आईडीए अभियान के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें-चिकित्सा में नई तकनीक आने से पशुओं में दिल की बीमारी की जांच संभव: डॉ संजय
बैठक में सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल डॉ. प्रशांत रंजन, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार, आईसीडीएस से जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त मलेरिया इंस्पेक्टर, फरीदपुर, क्यारा और आलमपुर जाफराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, एनसीसी, एनएसएस, विश्व स्वास्थ्य संगठन, पाथ और पीसीआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us