/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/hYG078r3JUO4u8OCT6Yh.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। यूपी के प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग एवं बरेली के नोडल अधिकारी सौरभ बाबू ने बृहस्पतिवार छह मार्च विकास भवन सभागार में बरेली जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें विकास कार्यक्रमों और विभागीय योजनाओं (सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स) की प्रगति की समीक्षा की गई।
धनराशि के अभाव में लटका किसान कल्याण केंद्रों का निर्माण
बैठक के दौरान बताया गया कि जनवरी 2025 में प्रदेश में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद का विकास कार्यों में तीसरा स्थान रहा है, जो 186 पैरामीटर के आधार पर प्राप्त हुआ है। नोडल अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड विगत तीन माह की जनपद की रैंकिंग की जानकारी ली और सी, डी एवं ई रैंक प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा की। इस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि निर्माण योजनाओं में धनराशि प्राप्त न होने के कारण रैंकिंग प्रभावित हो रही है। जनपद में दो स्थानों पर किसान कल्याण केन्द्र बन रहे हैं, लेकिन धनराशि प्राप्त न होने के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
समय से पूरा नहीं हुआ कस्तूरबा विद्यालयों का निर्माण
निपुण असिस्मेंट टेस्ट नवम्बर 2024 में हुआ था, लेकिन परिणाम अभी तक नहीं आये हैं, जिससे रैंक प्रभावित हुई है। इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी विद्यालय शेरगढ़ में हॉस्टल के निर्माण में ई रैंक है। इस विद्यालय के ऊपर से विद्युत लाइन हटाई जानी है, जिस कार्य को कराने में समय लगा, जिससे कार्य पूर्ण करने तिथि निकल गई है। जनपद में पांच कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिनका कार्य पूरा होने की तिथि निकल चुकी है। इसकी वजह यह है कि विद्यालय के लिए भूमि देर से मिली।
इसे भी पढ़ें-किसानों को न हो खाद की कमी, मांग को देखते हुए सुनिश्चित कराएं उपलब्धता
धीमी गति से चल रहे पर्यटन निर्माण निगम के कार्य
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की पहले रैंक खराब थी, लेकिन अब कार्य प्रगति पर है। फैमिली आईडी में सी रैंक थी, लेकिन इस बार टॉप पांच में जनपद होगा। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि पर्यटन निर्माण निगम के 11 करोड़ रुपये के कुल कार्य हैं, जो कि धीमी गति से चल रहे हैं। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि 15 मार्च से पूर्व सभी कांट्रक्टरों को के साथ बैठक कर कार्य में प्रगति लाई जाए। बीडीए की प्रधानमंत्री आवास योजना पोर्टल पर अपलोड नहीं है, लेकिन धरातल पर कार्य पूर्ण है।
इसे भी पढ़ें-प्रमुख सचिव और डीएम-एसएसपी की मौजूदगी में 578 आबकारी दुकानों का आवंटन
सुबह-शाम चार-चार घंटे खुलते हैं सार्वजनिक शौचालय
बैठक में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय सुबह-शाम 4-4 खुलते हैं। जनपद में 13 वृहद गोशालाएं हैं, जिसमें तीन निर्माणाधीन है, जिनमें गोवंश संरक्षित हैं। इसके अलावा मनरेगा से गोशालाएं बनवाई जा रही हैं। अन्नपूर्णा
मॉडल शाप वर्ष 2023-24 के भवन पूर्ण हो चुके हैं, और वर्ष 2024-25 के भवन निर्माणाधीन है।
बैठक में ये अधिकारी भी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे आदि उपस्थित रहे।