/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/vZw4jHNSo4oATzUVclsd.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय कैंप के तीसरे दिन का आयोजन किया गया। तीसरे दिन का विषय पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर आशुतोष प्रिय थे। कार्यक्रम अधिकारी प्रो पवन कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें-IVRI Bareilly : पशु चिकित्सकों के लिए क्लिनिकल कैनाइन प्रैक्टिस पर चार दिवसीय प्रशिक्षण
पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लें – प्रो. आशुतोष प्रिय
प्रोफेसर आशुतोष प्रिय ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कार्य करने एवं समाज को जागरूक करने के लिए संकल्पित होने के लिए प्रेरित किया। प्रो पवन कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को निर्देशित किया और NSS के कार्यो से अवगत कराया।
इसे भी पढ़ें-ACP Kalpana Saxena पर हमला करने वाले तीन सिपाहियों समेत चार दोषियों को 10-10 साल की सजा
पर्यावरण जागरूकता अभियान में युवाओं की सक्रिय भागीदारी
उसके बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाल कर समाज में पर्यावरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में रजत गौतम,प्रतिमा, दीपांशु दीप ,शिवानी, अभिषेक कुमार,श्रुति, आदर्श ,सीमा, योगेश्वर , रजनीश,प्रतीक,दीक्षा ,आकांक्षा ,कौशिकी, शालिनी, सत्या आदि उपस्थित रहीं।