Advertisment

रेलवे ने स्कूलों में लगाई शिक्षा अदालत, छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ाया... जानिए कैसे

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, इज्जतनगर डा. हरीश रेड़तोलिया के निर्देशन में इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत रेल खण्ड स्थित समपार संख्या 3/सी के पास प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूली छात्र-छात्राओं का रेल संरक्षा से संबंधित उनका ज्ञान वर्द्धन किया।

author-image
Sudhakar Shukla
railway class
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, इज्जतनगर डा. हरीश रेड़तोलिया के निर्देशन में इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत रेल खण्ड स्थित समपार संख्या 3/सी के पास प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा अदालत के तहत संरक्षा सलाहकार (सवारी एवं माल डिब्बा) व संरक्षा सलाहकार (लोको) के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं का रेल संरक्षा से संबंधित उनका ज्ञान वर्द्धन किया।

इसे भी पढ़ें-पार्टी में बुलाकर युवती को पिलाई शराब, फिर की दुष्कर्म की कोशिश, टीवीएस एजेंसी के मालिक पर रिपोर्ट

रेलवे सुरक्षा पर शिक्षा अदालत: जागरूकता के लिए दिए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

शिक्षा अदालत के दौरान आम जनता को रेलवे सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई। अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार न करने, केवल रेलवे फाटकों से ही ट्रैक पार करने, समपार पर कार्यरत गेटमैन पर फाटक खोलने के लिए अनाधिकृत दबाव न डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक व विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, मवेशियों को रेलवे ट्रैक के पास न चराने, रेल लाइन के पास पतंग न उड़ाने एवं ओ.एच.ई. मास्ट को न छूने जैसी महत्वपूर्ण सावधानियों से भी अवगत कराया गया, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Bareilly: नशे में wife को पीटकर मार डाला, पति हिरासत में, पूछताछ जारी

रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान: 550 संरक्षा पोस्टरों का वितरण

इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगभग 550 संरक्षा पोस्टरों का वितरण भी किया गया। इन पोस्टरों में रेलवे ट्रैक पार करने के नियमों, विद्युत पोल व ओ.एच.ई. मास्ट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, अनाधिकृत रूप से फाटक खोलने या बंद करने का प्रयास न करने, मवेशियों को रेलवे ट्रैक के पास न चराने जैसी महत्वपूर्ण सावधानियों की जानकारी दी गई। पोस्टरों के माध्यम से यात्रियों और स्थानीय निवासियों को रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।

Advertisment
Advertisment