/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/beeqDVIDAq96dbzaFUy2.jpg)
Photograph: (AI)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में टीवीएस बाइक एजेंसी के मालिक ने युवती को पार्टी के बहाने अपने घर बुलाकर शराब पिलाई। नशा होने पर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे छोड़ा। मामले में युवती की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- सौतेली मां ने 12 साल की किशोरी का किया सौदा, दरिंदों ने पांच दिन तक बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
बारादरी थाना क्षेत्र कि रहने वाली युवती के मुताबिक उसकी मौसेरी बहन कुदेशिया फाटक के पास टीवीएस कंपनी के शोरूम में नौकरी करती है। 24 फरवरी को बाइक एजेंसी के मालिक अभय जौहरी ने पार्टी के बहाने इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मिनी बाईपास पर वसंत विहार कॉलोनी में अपने घर बुलाया। दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी मौसेरी बहन के साथ अभय जौहरी के घर पहुंची। जहां तीनों ने जमकर शराब पी। साथ में डांस भी किया। डांस करते समय अभय जौहरी उसे गलत नीयत से छूने लगे।
यह भी पढ़ें-Jockey Showroom की salesgirl ने प्रेमी से chat करते-करते खाया था जहर, पुलिस जांच में खुलासा
युवती के मुताबिक उसके विरोध करने पर भी अभय जौहरी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इतना ही नहीं जबरदस्ती करते हुए उसके कपड़े उतार दिए। इसके बाद उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो अभय जौहरी ने उसे छोड़ा।
यह भी पढ़ें-श्रीकृष्ण की नगरी में दानिया खान से बनी राधा, यमुना में स्नान कर लिए हर्षित के साथ सात फेरे
एससी-एसटी एक्ट और दुष्कर्म की कोशिश में रिपोर्ट
युवती ने मामले की जानकारी अपने घरवालों को दी तो उन्होंने उसे सीधे थाने जाने को कहा। इसके बाद युवती इज्जतनगर थाने पहुंची और तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अभय जौहरी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।