Advertisment

Bareilly Police: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने पर हुआ घायल

बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Criminal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गोली पैर में गोली लगने वह घायल हो गया। उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है। 

इसे भी पढ़ें-FIR: आधी रात में छात्रा को भेजे अश्लील मेसेज, विरोध पर गालियां देकर धमकाया

मंगलवार दोपहर फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस को सूचना मिली कि लूट और चोरी के मामलों में शामिल रहे दो लुटेरे पैदल एएनए रोड वाले रास्ते से हाईवे की तरफ जा रहे हैं। उनके कुछ साथियों को थाना इज्जतनगर और भुता पुलिस ने पकड़ा है। सूचना मिलते ही थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गांव अगरास से एएनए वाले मार्ग पर जाकर घेराबंदी कर ली।

पुलिस को देखते ही लुटेरे ने की फायरिंग

पुलिस को आते देख एक लुटेरे ने जान से मारने की नीयत से फायर किया। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुआ बदमाश शेरसिंह उर्फ शेरा पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव बारीनंगला थाना कैन्ट मौके पर गिर गया। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और 28,300 रुपये बरामद हुए। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-खाना बनाने का समान ले गए चोर, बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे मील

सीबीगंज का बदमाश टीनू मौके से फरार

पूछताछ के दौरान बदमाश शेरा ने बताया कि उसके साथ राहुल शर्मा उर्फ टीनू पुत्र राजेन्द्र निवासी छोटी बाजार खलीलपुर थाना सीबीगंज भी था, जो मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है। आरोपियों के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लिखा-पढ़ी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी शेरसिंह उर्फ शेरा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

इसे भी पढ़ें-भाई के बाद दुल्हन के भतीजे ने भी दम तोड़ा, खुशियों वाले घर में मचा कोहराम

बदमाश शेरा पर मीरगंज, सीबीगंज और इज्ज्तनगर में दर्ज हैं मुकदमे

Advertisment

बदमाश शेरसिंह उर्फ शेरा के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी के अलावा मीरगंज, सीबीगंज और इज्जतनगर थाने में संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, योगेश कुमार, पुनीत मेहरा, पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, इरशाद आदि शामिल रहे।

Advertisment
Advertisment