/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/P7UCUpwbHrroVvXkiKrO.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। पीएसी के जवान ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी मीनू की हत्या की थी। मीनू के पिता ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
पीएसी सिपाही ने रची पत्नी की हत्या की साजिश, एक आरोपी गिरफ्तार
आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही रवि ने योजना के तहत पत्नी मीनू की हत्या की थी। इसमें दो दोस्तों और नजदीक वालों ने उसका साथ दिया था। इस मामले में पुलिस ने रवि के अलावा एक अन्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर घटना से जुड़े कई तथ्य सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें-बरेली का ब्लॉक रिच्छा ( दमखोदा) स्वास्थ्य एवं पोषण में यूपी में सबसे आगे...
महिला से संबंधों के चलते पत्नी को रास्ते से हटाया
बिथरी चैनपुर पुलिस ने जांच के दौरान पीएसी के जवान रवि के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई। उसमें एक नंबर से कई बार रवि की बात होने की पुष्टि हुई। यह नंबर किसी महिला का बताया जाता है। उसी से संबंधों के चलते रवि ने अपनी पत्नी मीनू को रास्ते से हटा दिया।
इसे भी पढ़ें-Mahashivratri : बीडीए का फ्लॉवर शो हिट, झुमका चौराहे की भव्य सजावट ने मोहा मन
हमारे संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे
पूछताछ के दौरान रवि ने पुलिस को बताया कि हमारे संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। उसने आरोप लगाया कि मीनू किसी और से भी बात करती थी। हालांकि पुलिस का मानना है कि ऐसा रवि खुद को बचाने के लिए कह रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला कि रवि ने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी।
इसे भी पढ़ें-श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण के 108 विवाह की कथा सुनाई
फार्मा का डिप्लोमा कर चुका था रवि
पुलिस के मुताबिक रवि खुद फार्मा का डिप्लोमा कर चुका था, लेकिन उसने अपने एक फार्मासिस्ट दोस्त को भी घटना के दौरान साथ रखा। पुलिस सूत्रों के अनुसार रवि और उसके दोस्तों ने कार में ही मीनू को दबोचा और उसे जहर के इंजेक्शन लगाए। मीनू के बेसुध होने के बाद दोस्त फरार हो गए। बाद में रवि ने हमले का नाटक किया और कार से उतरने के बाद खेत में जाकर लेट गया।
खुद को बचाने के लिए रवि ने यह गढ़ी कहानी
रवि मूलरूप से रामपुर का रहने वाला है। यहां वह आठवीं वाहिनी पीएसी में सिपाही पद पर तैनात है। 23 फरवरी की दोपहर वह मीनू को दवा दिलाने की बात कहकर अपनी कार से लेकर घर से निकला था। कुछ देर बाद उसने अपने सिपाही दोस्त संजय को फोन करके बदमाशों के हमला करने की सूचना दी। संजय ने मौके पर जाकर देखा तो कार में मीनू बेसुध पड़ी थी, रवि कार से कुछ दूर बाग में पड़ा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मीनू को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को मीनू के पिता ने रवि पर अपनी बेटी की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सिपाही से पूछताछ चल रही है। अभी तक की जांच में काफी स्थिति स्पष्ट हो गई है। पुलिस को कुछ अन्य लोगों की तलाश है, जिससे घटना का सटीक खुलासा किया जा सके। - मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी उत्तरी