/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/5hBpLjPInny3lD4tN6YJ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली के किला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जिसका उसने विरोध किया तो ससुराल वाले भड़ गए। पति और ससुराल वालों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर किला थाने में उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- पीएसी जवान ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या, पिता ने लिखाई रिपोर्ट
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
किला थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती मुताबिक के मुताबिक उसकी शादी 15 जुलाई 2023 को हाफिजगंज निवासी मोहम्मद साबिर पुत्र अजीज के साथ हुई थी। शादी के समय उसके पिता और उनके रिश्तेदारों ने गृहस्थी का सारा सामान और पांच लाख रुपये नकद दिए थे। फिर भी उसके ससुराल वाले इस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही कम दहेज लाने के लिए ससुराल वाले ताने देने लगे और उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया जाने लगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: नशे में wife को पीटकर मार डाला, पति हिरासत में, पूछताछ जारी
दो लाखा लाओ, वरना घर से निकल जाओ
पीड़िता के अनुसार उसका पति मोहम्मद साबिर, सास मलका, जेठ टिंक्कू, गुड्डू और मस्तान दो लाख रुपये की मांग करने लगे। उनका साफ कहना था-मायके से दो लाख रुपये लाओ, वरना घर से निकल जाओ। उनकी मांग को पूरा करने के लिए पीड़िता के पिता ने कई बार 10-10 हजार रुपये दिए। मगर रुपये लेने के कुछ दिन बाद ही पीड़िता को उसके ससुराल वाले फिर प्रताड़ित करने लगते थे। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई, लेकिन ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। दहेज की मांग के चलते पीड़िता के पिता ने 50 हजार रुपये और बच्चे की पैदाइश का पूरा खर्च उठाया। फिर भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा।
यह भी पढ़ें- सौतेली मां ने 12 साल की किशोरी का किया सौदा, दरिंदों ने पांच दिन तक बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
जेठ ने की अश्लील हरकत, विरोध करने पर घर से निकाला
पीड़ता का आरोप है कि जेठ ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया। परेशान होकर पीड़िता अपने मायके चली गई। इसके बाद किला थाने जाकर तहरीर दे दी, जिस आधार पर पुलिस ने पीड़िता के पति, सास और तीनों जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।