/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/Js5MJyHeWOJuGHxgn0Ww.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। यूपी के बरेली और कासगंज जिले से लेकर जयपुर तक सैकड़ों लोगों को मूर्ख बनाकर करोड़ों की जालसाजी करने वाला आखिरकार बरेली पुलिस के शिकंजे में आ गया। उसके खिलाफ यहां डेलापीर मंडी के कई दुकानदारों और नौकरी के नाम पर ठगी जाने वाली महिलाओं ने थाना इज्जतनगर में तहरीर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डेलापीर में अचार फैक्ट्री चलाने के नाम पर शुरू किया ठगी का धंधा
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मोहल्ला डेलापीर नूरी मस्जिद के पास रहने वाले शेर खां की डेलापीर मंडी में आढ़त है। उन्होंने बताया कि यूपी के हरदोई जिला के शाहबाद निवासी एक व्यक्ति ने डेलापीर में नूरी मस्जिद के पास किराए पर मकान लिया था। यहां उसने अचार फैक्ट्री चलाने के बहाने ठगी का धंधा शुरू किया। उसने शेर खां से लहसुन और प्याज लिया। विश्वास जमाने के लिए शुरूआत में उसने नकद भुगतान किया। बाद में उसने 1 लाख 10 हजार का लहसुन-प्याज लिया था, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया।
इसे भी पढ़ें-महिला दिवस: सिर्फ महिला होने के नाते न मिले सम्मान
जालसाज माल खरीदने के नाम पर कारोबारियों के लाखों रुपये हड़पे
पीड़ित कारोबारी शेर खां का कहना है कि उसने दिखावे के लिए कुछ महिलाओं को अचार बनाने के नाम पर रखा था, जिनसे खराब लहसुन-प्याज और सब्जियां कटवाता था। अच्छा माल बाहर सप्लाई करके रकम अपने पास रखता था। इस तरह उसने बरेली डेलापीर मंडी के 10-12 दुकानदारों का 18-20 लाख रुपये का माल हड़प लिया। माल हड़पने के बाद आरोपी लापता हो गया। तभी से दुकानदार उसे तलाश रहे थे।
इसे भी पढ़ें-समलैंगिक संबंध: सहेली की जुदाई में महिला ने दी जान, पति ने चार के खिलाफ लिखाई एफआईआर
कासगंज जिले की मटर मंडी के कारोबारियों को भी लगाया लाखों का चूना
शेर खां ने बताया कि बरेली के बाद उसने कासगंज जिले के मोहनपुरा में लगने वाली मटर मंडी के दुकानदारों से माल खरीदने के नाम पर ठगी का धंधा शुरू किया। इससे वहां के दुकानदारों को भी उसकी तलाश थी। वहां से भागने के बाद आरोपी बरेली में छिपा हुआ था। इसका पता लगने पर कासगंज के कुछ कारोबारी बरेली पहुंचे और इज्जतनगर इलाके से आरोपी को पकड़ लिया और थाना इज्जतनगर पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके पकड़े जाने पर शेर खां समेत कई कारोबारियों ने थाना इज्जतनगर में आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी।
इसे भी पढ़ें-महिला दिवस: एक सशक्त महिला ही परिवार और समाज को नई दिशा देने में सक्षम
महिलाओं को नौकरी के नाम पर रखा, दिया एक पैसा नहीं
आरोपी के पकड़े जाने का पता लगने पर कुछ महिलाएं इज्जतनगर थाने जा पहुंचीं, जिनमें बारादरी थाना क्षेत्र में ईसाइयों की पुलिया मोहल्ला पजाया कटरा चांद खां निवासी लता भी शामिल थीं। लता ने बताया कि 16 दिसंबर 2024 को आरोपी ने उन्हें अचार फैक्ट्री में नौकरी पर रखा था। उन्होंने दो माह काम किया, लेकिन उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। फैक्ट्री में सात महिलाएं नौकरी करती थीं। मैनेजर के रूप में सीबीगंज की जानकी पत्नी अमित कुमार थीं, जिनकी सैलरी 15 हजार रुपये थी। उन्हें भी एक पैसा नहीं दिया गया। इनके अलावा मीना देवी, गीता, अनीता, बीना, रेखा सभी ने दो महीने काम किया था। 18 हजार रुपये महीने सैलरी पर रखा गया था, लेकिन किसी को मिला एक पैसा नहीं। इन महिलाओं ने भी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने को तहरीर दी है।
मामले की छानबीन की जा रही है
सीओ सिटी तृतीय कार्य देख रहे आईपीएस देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपी के बारे में छानबीन करने के साथ रिकबरी की कोशिश की जा रही है। छानबीन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।