/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/fImje8itzyNqkSV0zJ4J.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन्स को अब बौद्धिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में घोषणा सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने सिविल लाइंस प्रभाग की बैठक में की।
उन्होंने कहा कि स्किल और कम्युनिकेशन डेवलपमेंट की गहन समझ से व्यक्तित्व में अभूतपूर्व निखार आता है, जिससे नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स को अधिक प्रभावी सेवा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। साथ ही, उन्होंने वार्डन्स के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश भी दिए।
सम्मान समारोह का आयोजन
बैठक से पहले आईसीओ फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन असद जैदी, विशाल रस्तोगी, डिप्टी पोस्ट वार्डन राजेश पटेल एवं सौरभ दिवाकर को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने राम बारात में योगदान देने वाले वार्डन्स की सराहना की और आगामी ईद व नवरात्र पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा में सक्रिय रहने वाले वार्डन्स को हमेशा सम्मान मिलता रहा है, और आज सम्मानित किए गए वार्डन्स इसका प्रमाण हैं।
इसे भी पढ़ें-महिला सशक्तिकरण के लिए ‘स्वाभिमान’ अभियान का दसवां वर्ष