/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/XQ5I3Lr65xaZu4iB20tZ.jpg)
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्री दुर्गा जी धाम (पूर्व नाम दरगईया गली) में पिछले कुछ दिनों से चल रहे प्लाट विवाद के समाधान होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी गयी। विकास मेहरोत्रा ने बताया कि जैसा कि कुछ दिन पूर्व ज्योति सेठ एवं उनके पुत्र करन सेठ द्वारा श्री दुर्गा जी धाम में एक प्लाट गैर-हिंदू संप्रदाय के व्यक्ति शाह खालिद को विक्रय करने का मामला सामने आया था। इस मामले ने क्षेत्र के वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों एवं जागरूक क्षेत्रवासियों को चिंतित किया था।
सामाजिक सौहार्द एवं सनातन एकता की विजय
क्षेत्र के वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों एवं जागरूक क्षेत्रवासियों के समझाने एवं राय-मशबरे के फलस्वरूप श्रीमती सेठ एवं उनके पुत्र ने उक्त विक्रय सौदे को निरस्त कर दिया है। यह निर्णय हमारी सनातन एकता और सामाजिक सौहार्द की जीत है। नाथ नगरी के राजा सेवा समिति के लवलीन कपूर ने कहा कि हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं। कभी-कभी किसी से भूल हो जाती है। दिमाग भ्रमित हो जाते हैं। विपरीत परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद एवं राय-मशवरा करने से ही सभी समस्याओं का हल निकलता है।
इसे भी पढ़ें-Board Exams के दृष्टिगत जीआईसी में पहुंचे डीएम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सनातन एकता की रक्षा हमारा संकल्प
हमारा यही संदेश है कि किसी भी प्रकार से सनातन एकता बनी रहे। उसकी सुरक्षा में कोई सेंध न लगे। इसके लिए समय-समय पर आपस में विचार-विमर्श करना आवश्यक है। हम इस सफलता के लिए उन सभी को हार्दिक धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने इस मामले में अपना योगदान दिया है। आप सभी को इस सफलता के लिए बधाई एवं धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें-Mahashivratri पर नाथ नगरी जलाभिषेक समिति करेगी सप्तनाथ परिक्रमा
विवादित 240 गज प्लाट और सौदे की स्थिति
क्षेत्र के पुनीत मेहरोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेठ परिवार लगभग 50 - 60 साल से वहाँ रह रहा है, यह लोग पाकिस्तान से आए थे। अपना व्यापार छोड़कर उन्होंने यहां पर अपना बेकरी का काम धंधा शुरू किया था। यह विवादित प्लाट 240 गज का है। इन्हीं का है जिस का सौदा ग़ैर हिन्दू व्यक्ति से हो गया था। 2 वर्ष पहले 28-05- 2022 में इसी के बराबर में इनके भाई द्वारा एक मकान ग़ैर हिन्दू व्यक्ति को बेचा गया था, जिस कारण यहां बाकी हिन्दू परिवारों के घर के बाहर पलायन के पोस्टर भी लगे थे। लोग विद्रोह में घर छोड़ने को मजबूर हो गए थे। आखिर में उक्त रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कैंसिल हुआ था। वर्तमान वाला प्लाट पूरब मुखी है। इसके इसके पीछे दरगाह आला हज़रत है। फिलहाल यह विवाद समाप्त हो गया है।
इसे भी पढ़ें-18 से नाटक मसीहा से शुरू होगा चार दिवसीय समारोह, जानिए कहां...
प्रेस वार्ता में सामाजिक व कानूनी विशेषज्ञ शामिल
प्रेस वार्ता में लवलीन कपूर, विकास मेहरोत्रा, विशाल मेहरोत्रा, पुनीत मेहरोत्रा, सुमित मेहरोत्रा, पंकज कक्कड़, शिवा कक्कड़, अंशु महाराज, अनिल मुनि, शंकरजी मेहरोत्रा, सत्यम मिश्रा, एडवोकेट मुनीश पांडेय, विवेक कक्कड़, इन्द्र देव त्रिवेदी, राजीव रस्तोगी, नितिन मेहरोत्रा आदि मौजूद थे।