Advertisment

मोबाइल की लॉक तोड़ने वाले तीन लुटेरे पुलिस ने पकड़े, जेल भेजा

सड़क पर राहगीरों से मोबाइल लूटकर चंद सेकंड में उसका लॉक तोड़ने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को सीबीगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच लूटे गए मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक और दो चाकू बरामद किए हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
robbery
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली।सड़क पर राहगीरों से मोबाइल लूटकर चंद सेकंड में उसका लॉक तोड़ने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को सीबीगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच लूटे गए मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक और दो चाकू बरामद किए हैं।

आरोपियों की हुई पहचान

शिकायत के बाद इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम और एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा के नेतृत्व में टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया गया। इसी बीच पुलिस को बंडिया गांव की नहर पुलिया के पास लुटेरों की मौजूदगी की सूचना मिली। टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के अनुसार, जब वह स्लीपर रोड स्थित कोचिंग सेंटर से पढ़ाई के बाद घर लौट रही थी, तभी विमको फैक्ट्री के सामने तीन अज्ञात लुटेरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर की दबंगई, बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, एफआईआर दर्ज

5 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इज्जतनगर के अशरफ खां छावनी निवासी राजा उर्फ अमन तिवारी, इज्जतनगर के शाही मोहल्ला गांधी नगर निवासी अर्जुन वाल्मीकि और पंतनगर के मोहल्ला शाही सुनील शामिल हैं। सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को अटरिया निवासी प्रेमलता ने मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई थी।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-होली पर होने वाली बमनपुरी रामलीला की नई कमेटी बनी, राजू मिश्रा बने अध्यक्ष

अपराध करने का तरीका

यदि कोई विरोध करता, तो वे चाकू दिखाकर डराते और धमकाते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड सुनील था, जो लूटे गए मोबाइल का लॉक तोड़ने में माहिर था। वह लॉक हटाकर मोबाइल को बेच देता था और उससे मिले पैसे तीनों आपस में बांट लेते थे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे रास्ते में चलती महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाकर उनके मोबाइल छीन लेते थे।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष आबिद अली का विवादित ऑडियो वायरल

पुलिस का बयान

Advertisment

सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया, “राह चलते महिलाओं और बच्चों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।” इस कार्रवाई से शहर में मोबाइल लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Advertisment
Advertisment