/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/WpsFv73MJoNXG4muXkCP.jpg)
बरेली।होली पर आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध श्री रामलीला के नए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई हैं। 165वीं श्री रामलीला कमेटी की बैठक बमनपुरी स्थित नरसिंह मंदिर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष एवं उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने की। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरा हो गया है और अब नए लोगों को अवसर देना आवश्यक हैं। उन्होंने कहा, “यह रामलीला देश की धरोहर है, सबके राम, सबमें राम।”
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष आबिद अली का विवादित ऑडियो वायरल
राजू मिश्रा बने नए अध्यक्ष
नवनियुक्त अध्यक्ष राजू मिश्रा ने कहा कि सभी पदाधिकारी श्री रामलीला के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करेंगे और प्रभु श्रीराम के कार्य में सहयोग देंगे। साथ ही, रविवार को रामलीला भवन में नए कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। नई टीम जल्द ही अपनी पूरी कार्यकारिणी घोषित करेगी और रामलीला को भव्य रूप देने के लिए तैयारियों में जुटेगी। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राजू मिश्रा को अध्यक्ष घोषित किया गया। साथ ही, विवेक शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में पूर्व पार्षद राजू मिश्रा को श्री रामलीला कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया। विवेक शर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन विशाल मेहरोत्रा और दिनेश दद्दा ने किया।
इसे भी पढ़ें-लेखपाल और पुलिस पर भूमाफिया से मिलीभगत कर जमीन पर अवैध कब्जा कराने का आरोप
सर्वेश रस्तोगी बने संरक्षक
बैठक में पूर्व महामंत्री अंशु सक्सेना, नवीन शर्मा, बॉबी रस्तोगी, दीपेंद्र वर्मा, नीरज रस्तोगी, मुकेश मिश्रा, लवलीन कपूर, पंकज कक्कड़, विजय शंकर पांडेय, महिपाल, सोनू पाठक, आनंद सिंह, नने यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी को समिति का संरक्षक मनोनीत किया गया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि रामलीला की परंपरा को आगे बढ़ाना सभी की जिम्मेदारी हैं।
इसे भी पढ़ें-दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरित करने को तहसीलों में लगेंगे शिविर
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा
महामंत्री: सुनील रस्तोगी, गौरव सक्सेना और दिनेश दद्दा
कोषाध्यक्ष: राजकुमार गुप्ता एवं पंडित सुरेश कटिया