Advertisment

बरेली में छापामार अभियान जारी, 19 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए

बरेली जनपद में होली के मद्देनजर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों का छापामार अभियान जारी है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Raid campaign
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली जनपद में होली के मद्देनजर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों का छापामार अभियान जारी है। मगलवार 11 मार्च को सहायक आयुक्त (खाद्य) एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में टीमों ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 19 नमूने लिए।

नेकपुर में खोया और कुतुबखाना मंडी मे पनीर का सैंपल लिया गया

एफएसडीए की टीम ने छापामारी के दौरान मैसर्स कृष्णा स्वीट्स होली चौराहा नेकपुर से खोया का नमूना लिया। कुतुबखाना खोया मण्डी स्थित मैसर्स जमाल अख्तर के प्रतिष्ठान से पनीर, मैसर्स अब्दुल परवेज के प्रतिष्ठान से मैदा और टूटी-फ्रूटी का एक-एक सैंपल लिया। संजयनगर के मैसर्स सुरेश किराना स्टोर से कचरी और मैसर्स फूलचन्द्र किराना स्टोर से रंगीन कचरी के नमूने लिए।

इसे भी पढ़ें-होली पर मिलावटी सामान बाजार में आया... प्रशासन ने छापामार अभियान चलाया

गंगानगर में चीनी और फिनिक्स मॉल में घी के नमूने लिए

गंगानगर स्थित रवि गुप्ता के प्रतिष्ठान से बूरा (चीनी) का नमूना लिया गया। पीलीभीत रोड पर स्थित  फिनिक्स यूनाईटेड मॉल में मैसर्स रिलाइन्स रिटेल प्राइवेट लिमिटे से ज्ञान गाय घी, सूजी, किसमिस, मैदा, वनस्पति, बेसन और पिसी हल्दी का एक-एक नमूना लिया गया। मैसर्स मूर्ति इंटरप्राइजेज गुड़ मण्डी के सामने श्यामगंज से छुआरा, वनस्पति और पिसी मिर्च के नमूने लिए गए। रामपुर गार्डन आनन्द आश्रम के पास  मैसर्स राधेश्याम रेस्टोरेंट और मैसर्स न्यू गुप्ता रेस्टोरेंट से सरसों के तेल (रविन्द्रा ब्राण्ड) का एक नमूना संग्रहित किया गया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-मिलावट पर मार: छह मार्च से शुरू होगा एफएसडीए का छापामार अभियान

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी विधिक कार्रवाई

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार सभी नमूने जांच के लिए खाद्य विश्लेषक लखनऊ को भेजे जाएंगे। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनता को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकने के लिए अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment
Advertisment