/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/KstoiZ1BKgIcdXe015TC.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। कृषि विभाग ने मीरगंज तहसील क्षेत्र में खाद और बीज की 11 दुकानों पर छापा मारा। जांच के दौरान ओवररेटिंग, अधूरे दस्तावेज और दुकान बंद कर भागने जैसी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते सात दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। वहीं, चार दुकानों से खाद और बीज के नमूने लिए गए। छापेमारी के दौरान इलाके में अफरातफरी मच गई, और कई दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें-Bareilly Police : आधी रात में एसएसपी का आया आदेश, पुलिसवालों के उड़े होश
कार्रवाई की कड़ी चेतावनी
कृषि विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है, और अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। अगर कोई भी विक्रेता मानकों के विपरीत भंडारण या अवैध बिक्री करता पाया गया, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा जिला कृषि अधिकारी रितुषा तिवारी ने बताया कि जिले में खाद और बीज की ओवररेटिंग और कालाबाजारी को रोकने के लिए टीमें अलर्ट मोड में हैं।
इसे भी पढ़ें-सांसद छत्रपाल गंगवार की फेसबुक आईडी से सपा सांसद जया बच्चन के लिए अभद्र टिप्पणी
कई दुकानों के लाइसेंस हुए निलंबित
मिर्जापुर के एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप और रजा कृषि सेवा केंद्र पर भी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते इनके लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए। इस पर गांव हुरहुरी की गंगवार कृषि सेवा केंद्र, श्री खाटूश्याम फर्टिलाइजर, ओम पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइजर, जयशिव बीज भंडार और बालाजी खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानदार शटर गिराकर भाग गए, जबकि कुछ के पास आवश्यक दस्तावेज अधूरे मिले।
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज से चलने वाली ट्रेनों की रेल मंत्री ने वार रूम से की मॉनिटरिंग
अचानक कार्रवाई से मचा हड़कंप
इस दौरान चार दुकानों से खाद और बीज के सैंपल भरकर लैब टेस्ट के लिए भेजे गए। टीम ने दुकानों में खाद का स्टॉक, बोरियों की गुणवत्ता और बिक्री दरों की जांच की। जिला कृषि अधिकारी रितुषा तिवारी के नेतृत्व में यह छापेमारी गांव हुरहुरी, धनेटा, मिर्जापुर और शाही में की गई।