Advertisment

Bareilly Police : आधी रात में एसएसपी का आया आदेश, पुलिसवालों के उड़े होश

एसएसपी अनुराग आर्य एक तरफ गैरजिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं तो दूसरी तरफ काम के प्रति संजीदा पुलिसवालों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
police

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य एक तरफ गैरजिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं तो दूसरी तरफ काम के प्रति संजीदा पुलिसवालों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। सोमवार रात एसएसपी ने आदेश जारी कर चार थानेदारों से चार्ज छीन लिए तो दो को लाइन हाजिर कर दिया।

इसे भी पढ़ें-सांसद छात्रपाल गंगवार की फेसबुक आईडी से सपा सांसद जया बच्चन के लिए अभद्र टिप्पणी

एसएसपी ने कई गैरजिम्मेदार थाना प्रभारियों को हटाया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने जब से बरेली का चार्ज संभाला है तब से वह काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। तीन दिन पहले उन्होंने बारादारी थाने में तैनात दरोगा विपिन कुमार को निलंबित कर दिया था। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी थी। दरोगा विपिन कुमार पर मकान पर कब्जा कराने का आरोप था। अब एसएसपी ने जिले के थानों में बड़ा फेरबदल कर पुलिस कर्मियों में खलबली मचा दी है।

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज से चलने वाली ट्रेनों की रेल मंत्री ने वार रूम से की मॉनिटरिंग

Advertisment

भुता और मीरगंज थाना प्रभारी लाइन हाजिर

अपराध नियंत्रण में नाकाम रहने पर एसएसपी ने भुता और मीरगंज थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। मीरगंज प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर को रिजर्व पुलिस लाइन भेजते हुए उनकी जगह सिरौली थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह को मीरगंज थाने का चार्ज सौंपा है।
वहीं भुता थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को लाइन हाजिर करते हुए इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम को भुता थाने का चार्ज सौंपा है। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह हाल ही भुता थाना क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में स्थिति नियंत्रित करने में विफल रहे थे। हालात बिगड़ने पर अफसरों को अन्य थानों से फोर्स भेजनी पड़ी थी।

इसे भी पढ़ें-आईजीआरएएस की शिकायतो के निस्तारण की रैंकिंग मे बरेली को 14वां स्थान

इन पुलिसवालों के कतरे पर

एसएसपी ने कई पुलिसवालों के पर भी कतर दिए हैं। उन्होंने नवाबगंज थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा से चार्ज छीनकर उन्हें भमोरा थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर भेजा है। उनकी जगह पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राहुल सिंह को नवाबगंज का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा महिला थाना प्रभारी सीमा को हटाकर एंटी रोमियो सेल भेज दिया है। उनकी जगह क्योलड़िया थाने में तैनात परमेश्वरी को महिला थाने का चार्ज सौंपा गया है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-भाजपा आरक्षण और संविधान विरोधी पार्टी: भगवत शरण गंगवार

इन थानों में भी हुआ फेरबदल

एसएसपी ने थाना अलीगंज के प्रभारी रामरतन सिंह को अलीगंज से हटाकर थाना सिरौली का प्रभारी बनाया है। उनकी जगह भमोरा थाने के इंस्पेक्टर क्राइम राजित राम को अलीगंज थाने का प्रभार सौंपा है। वहीं प्रभारी निरीक्षक किला जितेंद्र सिंह को थाना क्योलड़िया, सीओ सिटी प्रथम कार्यालय में तौनात राजेश कुमार को किला थाना प्रभारी बनाया गया है।

Advertisment
Advertisment