/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/ZMKZ7PEFBBPYRbUT8ucY.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर से कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिया है। इस वजह से कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों कर आंशिक संचालन (शॉर्ट ओरिजिनेशन एवं टर्मिनेशन) एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।
यात्रा से पहले जानिए– कौन सी ट्रेनें नहीं चलेंगी..
55345 लखनऊ-कासगंज सवारी गाड़ी 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त रहेगी।
55346 कासगंज-लखनऊ सवारी गाड़ी 19 मार्च से 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
09451 गाँधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च तथा 4, 11, 18 एवं 25 अप्रैलको निरस्त रहेगी।
09452 भागलपुर-गाँधीधाम विशेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च तथा 7, 14, 21 एवं 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
इसे भी पढ़ें-रेलवे सुरक्षा में बड़ा बदलाव: 100% पुलिस सत्यापन अनिवार्य
अब इन ट्रेनों की यात्रा होगी नए स्टेशन से
12209 कानपुर-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस 25 मार्च तथा 1, 8, 15, 22 एवं 29 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन से संचालित होगी।
15084 फर्रुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस 20 मार्च से 30 अप्रैल तक गोमतीनगर से प्रारंभ होगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन अलर्ट! अब इन ट्रेनों की यात्रा बीच में होगी समाप्त
12210 काठगोदाम-कानपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 24 एवं 31 मार्च तथा 7, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, को लखनऊ जंक्शन पर समाप्त होगी।
15083 छपरा जंक्शन-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस 19 मार्च से 29 अप्रैल तक गोमतीनगर पर समाप्त होगी।
इसे भी पढ़ें-रेलवे: कासगंज छपरा एक्सप्रेस में लगेंगे 16 अतिरिक्त कोच
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव – जानें नया रूट
19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस (22, 24, 29 एवं 31 मार्च तथा 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 एवं 28 अप्रैल) बुढ़वल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-कासगंज के स्थान पर बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर-कासगंज के रास्ते चलेगी।
22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (25 मार्च तथा 1, 8, 15, 22 एवं 29 अप्रैल) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (23 एवं 30 मार्च तथा 6, 13, 22 एवं 27 अप्रैल) परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।
20921 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (22 एवं 29 मार्च तथा 5, 12, 19 एवं 26 अप्रैल) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
20922 लखनऊ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (23 एवं 30 मार्च तथा 6, 13, 20 एवं 27 अप्रैल) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (20 मार्च से 30 अप्रैल) लखनऊ जं.-शाहजहाँपुर-कासगंज-मथुरा जं.-आगरा फोर्ट के रास्ते चलेगी।
12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (20 मार्च से 30 अप्रैल) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस (20 एवं 27 मार्च तथा 3, 10, 17 एवं 24 अप्रैल) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
19670 पाटलीपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस (21 एवं 28 मार्च तथा 4, 11, 18 एवं 25 अप्रैल) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
19669 उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र हमसफर एक्सप्रेस (19 एवं 26 मार्च तथा 2, 9, 16 एवं 23 अप्रैल) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (21, 24, 26, 28, एवं 31 मार्च तथा 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 अप्रैल) परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।
रेलवे ने जताया खेद
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट अथवा संबंधित रेलवे स्टेशनों से अपनी यात्रा की पुष्टि कर लें। रेलवे प्रशासन की तरफ़ से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है।