/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/LMGGjJTG7IHVDDANSh1C.jpg)
इज्जतनगर मंडल में सड़क पर टेंट लगाकर बैठे निर्वाचित यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता।
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे में निर्वाचित ट्रेड यूनियन एनई रेलवे मेंस कांग्रेस को दूसरे दिन भी कार्यालय भवन आवंटित नहीं हो पाया। यूनियन के पदाधिकारीयों ने लगातार दूसरे दिन भी यांत्रिक कारखाना गेट के सामने सड़क पर दरी बिछाकर टेंट में ही कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और अन्य गतिविधियों को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- इज्जतनगर रेलवे : चुनाव हारने वाली यूनियन खाली नहीं कर रही कार्यालय, जीतने वाली ने सड़क पर टेंट लगाकर शुरू किया विरोध
कार्यालय आवंटन न होने पर कर्मचारियों में आक्रोश
यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ कार्यालय आवंटित न करने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। अस्थायी कैंप कार्यालय में एनई रेलवे मैंस कांग्रेस के कारखाना मंडल अध्यक्ष अनवारूल हसन और संरक्षक संतोष यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने पराजित यूनियनों के कार्यालय खाली करने के बजाय उस पर कब्जा जमाए रहने को कर्मचारियों के लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या बताया। कहा कि यह अधिकारियों के घोर पक्षपाती रवैये का शर्मनाक नमूना है, इसे उच्च स्तरीय रेल अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: हाईकोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे निजी स्कूल, कारोना काल की 15 फीसदी फीस नहीं कर रहे वापस
अस्थायी कैंप कार्यालय में जयेंद्र शेखर गुप्ता, शशिबाला, रजनी, ज्योत्सना, शर्मिला, दिनेश उपाध्याय, देवेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, दीपक वाजपेई, सूरज, राजेंद्र गुप्ता, अनिल शर्मा, विनय गुप्ता, अफरोज, सत्येंद्र, प्रवीण कुमार, चेतराम, प्रमोद, मोहित भदौरिया, अर्पित कुमार, अब्दुल इकरार, विवेक कुमार, रवि रमोला, हंसराज मीना, राजू कुमार आदि मौजूद थे।