/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/0jHaRuCIlPfefig44dse.jpg)
SOURCE : AI
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की तुलाशेरपुर बीडीए कॉलोनी में रहने वाले युवक ने पड़ोसन के मोबाइल से इंस्ट्राग्राम पर आईडी बनाकर उसी कॉलोनी की एक लड़की को अश्लील मैसेज भेज रहा था। पड़ोसन ने इसका विरोध किया तो युवक और उसके परिवार वालों ने घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ की। पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने थाना इज्जतनगर गई तो पुलिस ने फटकार कर भगा दिया। अब एडीजी केअ आदेश पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की गई है।
इसे भी पढ़ें-नफरत को कम करने वाले ही असली देशभक्त :दरगाह प्रमुख
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का मामला
इज्जतनगर इलाके की बीडीए कॉलोनी निवासी महिला के अनुसार वहीं पड़ोस में रहने वाले क्षितिज नाम के युवक ने उसके मोबाईल से इंस्ट्राग्राम पर उसी कॉलोनी की एक लड़की के नाम से आईडी बना ली। फिर उसी लड़की को अश्लील मैसेज भेजने लगा। महिला ने इसकी शिकायत क्षितिज के पिता विजय से की। विजय और उनकी पत्नी पूजा ने कहा कि उन्होंन क्षितिज को समझा दिया है, अब ऐसा नहीं होगा। महिला का आरोप है कि इसके बाद भी क्षितिज अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, और अपरिचित नाम से फर्जी आईडी बनाकर कॉलोनी की लड़की को परेशान करता है।
इसे भी पढ़ें-IND vs NZ : Champions Trophy : बरेली में भारत की जीत के लिए किया हवन
27 फरवरी को हुई थी घटना, अब हुआ मुकदमा
महिला ने दोबारा 27 फरवरी को इसकी शिकायत क्षितिज के घरवालों से की। उस दिन महिला के घर उसकी सहेली आई हुई थी। तभी अचानक क्षितिज उसके पिता विजय, मां सुनीता, विजय के भान्जे ध्रुव, भान्जी अंशिका और मढ़ीनाथ में रहने वाले साले ने एकराय होकर महिला के घर हमला बोल दिया और गालिां देते हुए मारपीट की। जान से मारकर लाश गायब करने की धमकी दी। अश्लील हरकतें करने का भी आरोप है। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावरों ने उन्हें छोड़ा।
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री आवास पर तैनात पीएसी के जवान का शव मीरगंज में मिला
पुलिस ने पीड़ित को थाने से भगाया
महिला के मुताबिक उसने थाना इज्जतनगर जाकर हमलावरों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उसे फटकार कर भगा दिया। कई दिन इधर-उधर भटकने के बाद पीड़ित ने एडीजी से मिलकर पूरी घटना बताई। एडीजी के आदेश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसमें क्षितिज, उसके पिता विजय, मां सुनीता, ध्रुव और अंशिका और विजय के साले को शामिल किया गया है।