/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/L4xscnHEXSgYEmtwcU4j.jpg)
मोरनिया गांव में घटना स्थल पर छानबीन करती पुलिस।
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मोरनिया में पति ने शराब के नशे में पत्नी की पीटकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह घटना का पता लगने पर एएसपी देवेंद्र कुमार और इज्जतनगर थाना प्रभारी ने मौका मुआयना किया। इज्जतरगर पुलिस ने गांव के चौकीदार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार रात पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव मोरनिया निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव पुत्र अमरेश शराब पीने का आदी है। वह नशे में आए दिन घर में झगड़ा करता था। मंगलवार रात भी उसका अपनी पत्नी 28 वर्षीय प्रिया से झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान जितेंद्र ने पत्नी प्रिया को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रिया का सिर दीवार में लग गया। इससे सिर में गंभीर चोट आने से प्रिया की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी बुधवार सुबह को हो सकी।
यह भी पढ़ें- Jockey Showroom की salesgirl ने प्रेमी से chat करते-करते खाया था जहर, पुलिस जांच में खुलासा
चौकीदार की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बुधवार सुबह घटना की चर्चा गांव में फैली तो चौकीदार लोकेश कुमार ने इज्जतनगर थाना पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में इज्जतनगर पुलिस मौके पर जा पहुंची और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इज्जतनगर पुलिस ने चौकीदार लोकेश कुमार की ओर से मृतका के पति जितेंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें-सौतेली मां ने 12 साल की किशोरी का किया सौदा, दरिंदों ने पांच दिन तक बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
पिता अस्पताल में भर्ती, घर में थे पति-पत्नी
गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र के पिता अमरेश की तबीयत खराब चल रही है, जिससे वह अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार को जितेंद्र का भाई और परिवार के अन्य लोग अस्पताल में थे। रात को जितेंद्र अस्पताल से घर लौटा तो नशे में था। पत्नी प्रिया ने शराब पीने का विरोध किया तो जितेंद्र झगड़ा करने लगा।
यह भी पढ़ें-गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की संपत्ति पर पुलिस का शिकंजा, माफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई
मृतका का पति हिरासत में, पूछताछ जारी
सीओ तृतीय आईपीएस देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है। शुरूआती छानबीन में आरोपी जितेंद्र के शराब पीकर झगड़ा करने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।