Advertisment

B.Tech और Biotech छात्रों को शिविर में दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

राष्ट्रीय सेवा योजना, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली द्वारा ग्राम सिमरा अजूबा बेगम तहसील बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया ।

author-image
Sudhakar Shukla
b.tech
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। राष्ट्रीय  सेवा योजना, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली द्वारा ग्राम सिमरा अजूबा बेगम तहसील बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान संस्थान के बी.वी.एस.सी. एंड एएच तथा  बी. टेक बायोटेक के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा  प्राथमिक एवं माध्यमिक साल के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी।

इसे भी पढ़ें-IVRI में इसी महीने शहरवासी देखेंगे dog show, 40 नस्लों के कुत्तों का होगा प्रदर्शन

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा पर सन्देश दिया गया।

बी.वी.एस.सी. एवं एएच द्वितीय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं पर्यावरण सुरक्षा पर उपस्थित ग्रामिण जनों एवं विद्यार्थियों को सन्देश दिया गया। एनएसएस के छात्र पशु पालकों से उनके पशु स्वास्थय एवं प्रबंधन संबंधी समस्याओं से अवगत हुए।

इसे भी पढ़ें-साइन नाथ मंडल में भी पंडित Deendayal Upadhyay को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

ग्राम प्रधान ने अपने विचारों से उनको अवगत कराया।

Advertisment

इस कार्यक्रम के दौरान एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर. एस. सुमन तथा विशेष अतिथि प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मोहनी सैनी एवं ग्राम प्रधान संजय पटेल ने अपने विचारों से उनको अवगत कराया।

Advertisment
Advertisment